18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एनसीसी कैंप में कैडेट्स को अलवर आर्मी कैम्पस की विजिट करवाई 

राजकीय महाविद्यालय राजगढ़ कैम्पस में 03 राज आम्र्डस स्क्वाड्रन केडिट कोर का स्क्वाड्रन वार्षिक कैंप में केडेटस को अलवर आर्मी कैम्प की विजिट करायी गयी।

less than 1 minute read
Google source verification

शिविर में मौजूद कैडेट्स

राजकीय महाविद्यालय राजगढ़ कैम्पस में 03 राज आम्र्डस स्क्वाड्रन केडिट कोर का स्क्वाड्रन वार्षिक कैंप में केडेटस को अलवर आर्मी कैम्प की विजिट करायी गयी। जूनियर केडेटस को वॉक करवायी गयी। इसके पश्चात कक्षाएं प्रारम्भ हुयी।


कैम्प कमाण्डर कर्नल राहुल शर्मा ने बताया कि प्रथम कालांश "एन.सी.सी. का संगठन" द्वितीय कालांश में "युद्ध नायक परमवीर चक पुरस्कार विजेताओं, तृतीय कालांश छलावरण और छिपाव के बारे में जानकारी, चतुर्थ कालांश में बच्चों और महिलाओं की सुरक्षा के बारे में जानकारी दी।

इसके बाद खेल प्रतियोगिता जिसमें वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, रस्सा कस्सी, खो-खो का फाईनल आदि का आयोजन किया गया। इसके बाद रोलकॉल हुआ जिसमें अगले दिन की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। ट्रेनिंग कॅम्प में सीनियर जे.सी.ओ. सूबेदार नूर अहमद, ट्रेनिंग जे.सी.ओ. सूबेदार सुशील कुमार, बटालियन हवलदार मेजर प्रेमसिंह आदि मुस्तैद रहे।

यह भी पढ़ें:
शिविर में बास्केटबॉल, रस्सा कस्सी सहित अन्य खेल गतिविधियां आयोजित