
ग्राम पंचायत अलेई में आयोजित शिविर
राजगढ़ उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत अलेई में बुधवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अलेई ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले दर्जनों गांवों से सैकड़ों ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर राजगढ़ तहसीलदार डॉ. विश्वनाथ प्रताप सिंह नरूका (RTS) और कैंप प्रभारी IAS शाहीन अंजुम मौजूद रहे।
शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों की विभिन्न सरकारी विभागों से संबंधित समस्याओं का त्वरित समाधान करना था। तहसीलदार डॉ. विश्वनाथ प्रताप सिंह नरूका ने बताया कि शिविर में स्वास्थ्य विभाग, विद्युत निगम, आंगनबाड़ी, जलदाय विभाग, वन विभाग सहित कई सरकारी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
इस दौरान राजस्व विभाग से जुड़ी कई समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया। विशेष रूप से विवादित रास्तों और अतिक्रमण जैसी प्रमुख समस्याओं को समझाइश के माध्यम से तुरंत सुलझाया गया, जिससे ग्रामीणों को बड़ी राहत मिली। बेटी बचाओ अभियान के तहत बालिकाओं का जन्मदिन भी मनाया गया, जो इस कार्यक्रम का एक भावनात्मक और महत्वपूर्ण पहलू रहा।
इस अवसर पर सेक्टर स्वास्थ्य सुपरवाइजर डालचंद, सरपंच राजेश मीना, संदीप शर्मा, कृषक मित्र सुरेश चंद शर्मा, सुरेंद्र सिंह, पंचायत सहायक राजकुमार सैनी, कृषि पर्यवेक्षक सरिता मीना, पशुपालन विभाग से मोहन लाल मीना सहित कई अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे, जिन्होंने शिविर को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।
Published on:
02 Jul 2025 02:43 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
