
जिले में मतदाता सूची के लिए कल से विशेष कैंप लगेंगे
मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत विभिन्न स्थानों पर आयोजित होंगे कलस्टर कैंप। निर्वाचन राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 6 से 22 जनवरी के दौरान दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करने के साथ-साथ विभिन्न स्थानों पर कलस्टर कैम्प आयोजित किए जाएंगे।
रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं एसीईएम अलवर शहर नवज्योति कंवरिया ने बताया कि 12 जनवरी को ट्रांसजेंडर कलस्टर कैंप अखैपुरा मोहल्ला व जसवंत नगर में तथा 12 जनवरी को ही पीवीटीजी कैम्प फतेहगंज गुम्बद एवं अग्रसेन सर्किल के पास, दशहरा मैदान एवं टेल्को चौराहे के पास एवं मिनी सचिवालय के सामने भूगोर पर लगाए जाएंगे।
इसी प्रकार ईएलसी कलस्टर कैम्प विद्यालय एवं महाविद्यालय स्तर पर 16 जनवरी एवं 18 जनवरी को विधानसभा क्षेत्र अलवर शहर के क्षेत्राधिकार में स्थित समस्त माध्यमिक, उच्च माध्यमिक एवं महाविद्यालय में लगाए जाएंगे। 19 जनवरी को पीडब्ल्यूडी कलस्टर कैम्प माध्यमिक, उच्च माध्यमिक एवं महाविद्यालय, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग अलवर एवं पीडब्ल्यूडी से संबंधित एनजीओ पर लगाए जाएंगे।
यह भी पढ़ें
जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आज और कल यहां लगेंगे कैंप
Published on:
11 Jan 2024 11:49 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
