12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CBSE Board: कक्षा 10वीं और 12वीं की CBSE बोर्ड एग्जाम में होगा ये बदलाव

CBSE Board: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं अब साल में दो बार आयोजित होंगी। इसके लिए शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए सीबीएसई बोर्ड नए नियम ला रहा है। नए सत्र में कक्षा 10वीं और 12वीं कक्षा की पढ़ाई शुरू करने वाले छात्रों का सेशन मल्टीपल बोर्ड फॉर्मेट में बैठने का अवसर पाने वाला पहला सत्र होगा।

2 min read
Google source verification
cbse_board.jpg

CBSE Board 10th and 12th examinations update for 2024-25

CBSE Board: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं अब साल में दो बार आयोजित होंगी। इसके लिए शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए सीबीएसई बोर्ड नए नियम ला रहा है। नए सत्र में कक्षा 10वीं और 12वीं कक्षा की पढ़ाई शुरू करने वाले छात्रों का सेशन मल्टीपल बोर्ड फॉर्मेट में बैठने का अवसर पाने वाला पहला सत्र होगा।

सीबीएसई 2024-25 के सेशन से साल में दो बार कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करेगा। यह बदलाव नई शिक्षा नीति के तहत होगा। इस प्रकार की पहल सीबीएसई बोर्ड ने साल 2021 में कोविड- 19 महामारी के दौरान की थी, लेकिन उसके बाद इसे बंद कर दिया था। सीबीएसई बोर्ड अब फिर से इस व्यवस्था को लागू करने जा रहा है। उल्लेखनीय है कि अलवर जिले में सरकारी और गैर सरकारी सीबीएसई स्कूलों में इस सत्र 20 हजार से अधिक विद्यार्थी 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे।

दोनों परीक्षाओं में बैठना अनिवार्य नहीं

केन्द्रीय विद्यालय में पढ़ाई करने वाले कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों लिए साल में 2 बार बोर्ड परीक्षा देना अनिवार्य नहीं होगा। इस सिस्टम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के तनाव कम करना है। जो विद्यार्थी साल में एक ही मौका मिलने वाले अवसर से चूक जाते हैं, यह उनके लिए एक और मौका होगा। यदि कोई विद्यार्थी परीक्षा के एक सेट में मिले अंकों से संतुष्ट है, तो वह अगली परीक्षा में शामिल न होने का विकल्प का चुनाव कर सकता है। अन्यथा दोनों सत्रों में परीक्षा दे सकता है। ये विद्यार्थी के अनुरूप ही तय होगा।

ऐसे बनेगी वरीयता सूची, विद्यार्थी च्वाइस के अनुसार देगा परीक्षा

सीबीएई बोर्ड के अनुसार सत्र 2024-25 की बोर्ड परीक्षा में से पहली बोर्ड परीक्षा नवंबर-दिसंबर 2024 में आयोजित की जा सकती है। वहीं, दूसरी बोर्ड परीक्षा का आयोजन फरवरी-मार्च 2025 में किया जा सकता है। यदि कोई छात्र दोनों परीक्षा में बैठता है, तब ऐसे में दोनों परीक्षाओं में से जिसमें छात्र को अधिक अंक मिलेंगे, उसी के आधार पर छात्र का फाइनल रिजल्ट घोषित किया जाएगा। मेरिट लिस्ट के लिए उन्हीं अंकों को शामिल किया जाएगा।

यह भी पढ़ें
Weather Update: मौसम का विभाग का अलर्ट जारी, यहां होगी जमकर बारिश