28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सभी पेट्रोल पंप पर लगेंगे CCTV कैमरे, 1 अप्रैल से इन्हें नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल 

बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए 10 साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों को दिल्ली में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसके अलावा फूड डिलीवरी से लेकर अन्य कामों में भी सीएनजी, इलेक्ट्रिक वाहनों को लगाया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification

फाइल फोटो (फोटो - पत्रिका)

बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए 10 साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों को दिल्ली में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसके अलावा फूड डिलीवरी से लेकर अन्य कामों में भी सीएनजी, इलेक्ट्रिक वाहनों को लगाया जाएगा। ऐसे में एनसीआर में भी सख्ती होगी।

इसी को देखते हुए एक अप्रैल 2026 से पहले जिले में संचालित सभी डीजल, पेट्रोल पंपों पर कैमरे लगाने अनिवार्य हैं। अलवर प्रादेशिक परिवहन अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि एक अप्रैल से 10 वर्ष पुराने डीजल वाहनों और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों को ईंधन की आपूर्ति बंद कर दी जाएगी।

एक नवंबर 2026 से दिल्ली में सीएनजी, ईवी, बीएस-6 बसों को ही प्रवेश की अनुमति होगी। एनसीआर में डीजल संचालित ऑटो रिक्शा को 31 दिसंबर 2026 तक पूर्णत: फेज आउट कर केवल सीएनजी व ईवी ऑटो रिक्शा ही पंजीकृत किए जाएंगे।