26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रोडवेज तिजारा डिपो का मुख्य प्रबंधक 11 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम तिजारा डिपो के मुख्य प्रबंधक को 11 हजार रुपए की रिश्वत लेते भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने गिरफ्तार किया है।

less than 1 minute read
Google source verification

अलवर

image

kamlesh sharma

Nov 01, 2021

Chief Manager of Roadways Tijara Depot arrested for taking bribe

तिजारा (अलवर)। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम तिजारा डिपो के मुख्य प्रबंधक को 11 हजार रुपए की रिश्वत लेते भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने गिरफ्तार किया है। मुख्य प्रबंधक ने रोडवेज कर्मचारी को ड्यूटी ज्वाइन कराने व चैकअप अवधि के वेतन का भुगतान करने की एवज में 35 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी।

एसीबी के डीएसपी महेन्द्र मीणा ने बताया कि परिवादी चालक घनश्याम दत्त पुत्र प्रभातीलाल को अपनी आंखों का चैकअप कराने के लिए एसएमएस हॉस्पिटल जयपुर के लिए रोडवेज डिपो तिजारा के मुख्य प्रबंधक कैलाशचंद मीणा निवासी जाखीवालों की ढाणी ग्राम चांदराना पुलिस थाना सैथल जिला दौसा ने 19 सितंबर को रवाना किया था।

परिवादी 21 अक्टूबर को अपना मेडिकल कराकर वापस अपनी ड्यूटी पर आया तो आरोपी मुख्य प्रबंधक ने परिवादी को ड्यूटी ज्वॉइन कराने एवं उक्त अवधि के उसके वेतन का भुगतान कराने की एवज में 35 हजार रुपए की मांग की। परिवादी ने 28 अक्टूबर को ब्यूरो में ट्रेप कार्रवाई का प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत किया। जिस पर 28 अक्टूबर को रिश्वत की मांग का गोपनीय सत्यापन करवाया गया।

मुख्य प्रबंधक कैलाशचंद ने परिवादी से 28 अक्टूबर को मांग सत्यापन के दौरान पूर्व में परिवादी से तय की गई 35 हजार की राशि में से 24 हजार रुपए पूर्व में प्राप्त करना स्वीकार करने तथा शेष रिश्वत राशि 11 हजार और देने मांग करना सत्यापित हुआ। जिस पर सोमवार को आरोपी मुख्य प्रबंधक को परिवादी से 11 हजार रिश्वत राशि प्राप्त करते ट्रैप कर लिया।

पेंट की जेब से बरामद की राशि
एसीबी के डीएसपी महेन्द्र मीणा ने बताया कि रिश्वत राशि आरोपी की पहनी हुई पेंट की जेब से बरामद की जा चुकी है। पूछताछ में अन्य कार्रवाई जारी है।