25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इन युवाओं का बंद होने जा रहा बेरोजगारी भत्ता, ये है बड़ी वजह

मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के तहत रोजगार विभाग की ओर से बेरोजगारी भत्ता लेने से पहले बेरोजगारों को

less than 1 minute read
Google source verification

अलवर जिले के 473 युवाओं का बेरोजगारी भत्ता बंद होगा, क्योंकि इंटर्नशिप के दौरान किए गए भौतिक सत्यापन में ये युवा संबंधित कार्यस्थल से अनुपस्थित मिले हैं। यह भौतिक सत्यापन दिसंबर माह में किया गया। मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के तहत रोजगार विभाग की ओर से बेरोजगारी भत्ता लेने से पहले बेरोजगारों को सरकारी विभागों में चार घंटे की इंटर्नशिप करवाई जाती है।

इंटर्नशिप करने वाले युवाओं का भौतिक सत्यापन

युवा भत्ता लेने के लिए इंटर्नशिप ले लेते हैं लेकिन मौके पर नहीं जाते हैं। ऐसे में फर्जी तरीके से भत्ता उठाया जा रहा था। रोजगार कार्यालय के अनुसार दिसंबर में विभाग की ओर से इंटर्नशिप करने वाले युवाओं का भौतिक सत्यापन करवाया गया, इसमें 473 युवा अनुपस्थित मिले हैं। विभाग ने इनका भत्ता बंद करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि पुरुषों को 4000 तथा महिलाओं व दिव्यांगों को प्रतिमाह 4500 रुपए बेरोजगारी भत्ता दिया जाता है।

4 घंटे या सप्ताह में 20 घंटे काम

रोजगार विभाग के अनुसार शिक्षा विभाग में 3793, चिकित्सा विभाग में 2058, महिला बाल विकास विभाग में 1675, पंचायती राज विभाग में 1581, राजस्व विभाग में 996, राज्य बीमा विभाग में 538, कृषि विभाग में 118 सहित कुल 11530 इंटर्नशिप कर रहे हैं। सभी से प्रतिदिन 4 घंटे या सप्ताह में 20 घंटे काम लिया जाता है।

कार्रवाई का असर

इंटर्नशिप लेकर भी ज्वॉइन नहीं करने वाले युवाओं की वजह से दूसरे युवाओं को मौका नहीं मिल पाता है। अब इनके हटने से दूसरे युवाओं को मौका मिलेगा।