
हाथी कुंड में नहाते बच्चे
मंगलवार को अलवर में जमकर बारिश हुई, जिससे शहर के कई क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति बन गई। भारी बारिश के बाद हाथी कुंड में पानी भर गया है। यह स्थान बच्चों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है और वे यहां कूद-कूदकर नहा रहे हैं।
हालांकि, बच्चों का यह खेल जानलेवा साबित हो सकता है। कुछ दिन पहले ही इसी हाथी कुंड में एक बालक की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई थी। इसके बावजूद स्थानीय प्रशासन और परिजनों की चेतावनी के बावजूद कई बच्चे यहां रोज़ाना स्नान करते नजर आ रहे हैं।
स्थानीय निवासियों ने इस स्थिति पर चिंता जताई है और प्रशासन से मांग की है कि हाथी कुंड के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं ताकि बच्चों की जान जोखिम में न पड़े।
हाथी कुंड शहर के बीचों बीच स्थित होने के कारण यह मानसूनी मौसम में अक्सर भर जाता है और लोगों के आकर्षण का केंद्र बनता है। लेकिन इसकी गहराई के कारण हादसे का अंदेशा बना रहता है। प्रशासन के साथ ही परिजनों से अपेक्षा की जा रही है कि वह तुरंत इस दिशा में ठोस कदम उठाकर लोगों, खासकर बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करे।
Updated on:
02 Jul 2025 07:00 pm
Published on:
02 Jul 2025 06:19 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
