
अलवर. ईसाई समुदाय की ओर से मनाया जाने वाला क्रिसमस पर्व 25 दिसंबर को मनाया जाएगा। इस पर्व के कार्यक्रमों की शुरुआत शुक्रवार को कैरोल सिंगिग से हुई । शाम को समाज के लोग सामूहिक रूप से चर्च रोड स्थित संत एंड्रूज चर्च में एकत्रित हुए।
यहां से प्रभु यीशू के जन्म पर आधारित गीत व भजन गाते हुए समाज के परिवारों के घर पर पहुंचे । जहां सभी ने ईश्वर के आगमन का संदेश दिया। जब प्रभु भक्ति के गीत गाए जा रहे थे तो घर परिवार में भक्ति व आस्था का माहौल बन गया। करोल गीत गाने का सिलसिला रात तक चलता रहा। चर्च के सचिव विलियम बसरा ने बताया कि क्रिसमस पर्व के कार्यक्रमों की शुरुआत हो चुकी है। शनिवार को सुबह 11 बजे चर्च डकोरशन का कार्यक्रम होगा। शाम 7 बजे संत एंड्रूज चर्च से कार्निवाल यात्रा निकाली जाएगी।
जिसमें प्रभु की झांकी सजाई जाएगी और सांता क्लॉज को सजाया जाएगा। यह शोभायात्रा चर्च से रवाना होकर होपसर्कस, पुलिस कंट्रोल रूम, मनुमार्ग तिराहा, मन्नी का बड होती हुई वापस चर्च पहुंचेगी। 24 दिसंबर को संडे वर्शिप के बाद शाम को 6 बजे क्रिसमस ट्री व सांता क्लॉज की ओर से गिफ्ट वितरित किए जाएंगे।
उधर, हैप्पी स्कूल में शुक्रवार को क्रिसमस डे मनाया गया। स्कूल प्रिंसीपल आरएस सिसोदिया ने बताया कि इस अवसर पर विद्यार्थियों की ओर से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई। वहीं कार्यक्रम के अन्त में पुरस्कार वितरित किए गए। कार्यक्रम में मंच संचालन बबीता सैनी व मंजू जैमन ने किया।
बाजारों में क्रिसमस ट्री व ड्रेस की बिक्री बढ़ी
अलवर की बाजारों में क्रिसमस ट्री व सांता क्लॉज के ड्रेस की बिक्री बढ़ी है। स्कूलों में क्रिसमस उत्सव मना रहे हैं, उतव के लिए बच्चे सांता क्लॉज की ड्रेस पहनकर स्कूल जा रहे हैं, इसी के साथ घरों में क्रिसमस ट्री भी लगाए जा रहे हैं।
Updated on:
23 Dec 2017 03:12 pm
Published on:
23 Dec 2017 03:10 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
