12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CM भजन लाल ने अलवर को दी ये सौगात, पढ़ें काम की खबर 

करीब 200 से ज्यादा लड़कियों को प्रथम चरण में दाखिले मिलेंगे और वह रोजगार की ओर उन्मुख हो सकेगी। वन मंत्री संजय शर्मा ने यह मांग मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से की थी।

less than 1 minute read
Google source verification

वित्त एवं विनियोग विधेयक चर्चा के बाद प्रदेश सरकार ने बजट के तहत कुछ अन्य घोषणाएं और की हैं। खैरथल-तिजारा जिले में बॉर्डर होमगार्ड की कंपनी तैनात की जाएगी। हरियाणा राज्य से तमाम बार अपराधी राजस्थान में प्रवेश करते हैं और वह सुरक्षा के लिए खतरा बनते हैं। इस कंपनी के खुलने से लोगों की सुरक्षा और बेहतर हो सकेगी।

साथ ही अपराधियों पर काबू में पाया जा सकेगा। इसी के साथ अलवर शहर में महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज भी खुलेगा। करीब 200 से ज्यादा लड़कियों को प्रथम चरण में दाखिले मिलेंगे और वह रोजगार की ओर उन्मुख हो सकेगी। वन मंत्री संजय शर्मा ने यह मांग मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से की थी। उसी के तहत यह घोषणा की गई है। उन्होंने आभार भी सीएम का जताया।

ग्रामीण इलाकों की सड़कें होंगी चकाचक

अलवर शहर से लगी ग्रामीण इलाकों की सड़कें करीब 5 करोड़ की लागत से बनेगी। एक दर्जन से अधिक सड़कें अब चकाचक हो जाएंगी। काफी समय से जनता को इन सड़कों के जर्जर होने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। नयाबास वाया खेड़ा, श्यामपुरा से बास शेखावत बानसूर तक 19.5 किमी सड़क 25 करोड़ में बनेगी।

इस सड़क की काफी समय से मांग चल रही थी। लोगों की राह आसान हो जाएगी और आसपास ही नहीं बल्कि कई जिलों के वाहन चालकों की राह भी आसान होगी। अलवर शहर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को उच्चीकृत करके सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाए जाने की घोषणा की गई है।

जिसके तहत अस्पताल में संसाधन बढ़ेंगे और डॉक्टरों की संया बढ़ जाएगी। इससे मरीजों को काफी लाभ मिलेगा। डहरा क्षेत्र में राजस्व की एक इकाई खुलेगी। इसके तहत जनता के प्रशासनिक कार्य वहां हो सकेंगे। उन्हें मुख्यालय दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। इसके अलावा पशु चिकित्सालय बहरोड़ में खुलेगा।