28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

10 हजार रुपए से अधिक बकाया पर काटे कनेक्शन…पढ़ें यह न्यूज

उपखंड में बिजली निगम ने बकाएदार उपभोक्ताओं के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है। दस हजार से अधिक बिल बकाया वाले उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काटा जा रहा है। विद्युत वितरण निगम की ओर से 50 उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा गया। जिन पर लगभग 10 लाख रुपए की राशि बकाया थी।

less than 1 minute read
Google source verification
Connection disconnected for outstanding dues of more than Rs 10,000...read this news

उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा गया।

गोविन्दगढ़. उपखंड में बिजली निगम ने बकाएदार उपभोक्ताओं के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है। दस हजार से अधिक बिल बकाया वाले उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काटा जा रहा है। विद्युत वितरण निगम की ओर से 50 उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा गया। जिन पर लगभग 10 लाख रुपए की राशि बकाया थी।

निगम के कनिष्ठ अभियंता अजय गठाला ने बताया कि लगभग 50 उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन बिल नहीं जमा कमाने के कारण काटा गया। उपभोक्ताओं को लगातार जागरूक किया जा रहा है कि वह बकाया बिल जमा कर दें। विद्युत वितरण निगम की ओर से 31 मार्च 2023 से पूर्व काटे गए कनेक्शन पर सरकार ने छूट देते हुए मूल राशि एक साथ जमा कराने पर ब्याज एवं पेनल्टी की 100त्न छूट दी जा रही है।

सहायक रिकवरी इंचार्ज सुरेश चंद गोङ्क्षवदगढ़ ने बताया कि अधीक्षण अभियंता अलवर के आदेश अनुसार गोङ्क्षवदगढ़ क्षेत्र के 10000 रुपए से अधिक बकाया राशि के सभी कनेक्शनों को काटा जा रहा है। एक को पकड़ा विद्युत वितरण निगम के बिजली चोरी निरोधक पुलिस थाना अलवर की ओर से खिलाड़ी सैनी निवासी कदम कॉलोनी रामबास, गोङ्क्षवदगढ़ को वीसीआर की राशि जमा नहीं कराने पर गिरफ्तार किया है।