अलवरPublished: Nov 15, 2023 06:02:41 pm
Rajendra Banjara
भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच से करने पर चुनाव आयोग ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। बाबा बालकनाथ ने सोमवार शाम को टपूकड़ा और भिवाड़ी के सूरज सिनेमा के पास की सोसाइटी में लोगों को संबोधित करते हुए यह विवादित बयान दिया था।
भाजपा सांसद महंत बालकनाथ, जिन्हें बीजेपी पार्टी ने राजस्थान में चुनाव के लिए तिजारा से मैदान में उतारा है, उन्हें कथित तौर पर कांग्रेस उम्मीदवार से अपने मुकाबले की तुलना भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच से करने पर चुनाव आयोग ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। बाबा बालकनाथ ने सोमवार शाम को टपूकड़ा और भिवाड़ी के सूरज सिनेमा के पास की सोसाइटी में लोगों को संबोधित करते हुए यह विवादित बयान दिया था।
बालकनाथ ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा था कि, देखो इस बार का चुनाव समझो कि भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच है। यहां सिर्फ जीत की लड़ाई नहीं है। लड़ाई मतदान प्रतिशत के लिए भी है। मतदान प्रतिशत कितना रहना चाहिए, ये बताने की जरूरत नहीं है। कांग्रेस ने तिजारा से बालकनाथ के खिलाफ इमरान खान को अपना उम्मीदवार बनाया है। बालकनाथ ने कहा, वो कबीले एक हो गए ना सारे उनके मंसूबों को परसेंट से परास्त करेंगे तो आने वाले भविष्य में फिर कभी ऐसी हिम्मत नहीं करेंगे कि एक होकर हमारे सनातन धर्म को हराने की साजिश करेंगे। इसलिए मतदान प्रतिशत भी बढ़ना चाहिए।
इससे पहले भी मिल चुका है र नोटिस
इससे पहले 22 अक्टूबर को विधानसभा क्षेत्र के गोठड़ा गांव में एक सभा को संबोधित करते हुए बालकनाथ ने कहा था कि इस बार वोटिंग ऐसी होगी कि गांव में वोटर तो 1440 होंगे, लेकिन वोटों की संख्या 1450 होगी। उन्होंने कहा था कि चुनाव आयोग भी देखकर दंग रह जाएगा कि इतने सारे वोट कहां से आए। उनके इस बयान के बाद चुनाव आयोग ने नोटिस जारी किया था।