
त्योहारों के सीजन को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए रेल सेवा संचालित की है। अलवर जिले से यात्रियों के लिए भी इस रेल सेवा का फायदा मिलेगा। यह समय त्योहारों का हैं और ऐसे में लोगो की आवाजाही काफी बड़ गयी है। हर किसी को अपने घर आने - जाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।
उतर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे ने ट्रेन नंबर-05097 टनकपुर-खातीपुरा (जयपुर) त्रि-साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा 20 नवम्बर से 1 दिसंबर तक (06 ट्रिप) टनकपुर से प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को 18:25 बजे रवाना होकर अगले दिन 10:20 बजे खातीपुरा पहुंचेगी। गाड़ी का समय अलवर जंक्शन पर 7:52 बजे आगमन और 7:56 बजे प्रस्थान का है।
इसी प्रकार ट्रेन नंबर 05098 खातीपुरा (जयपुर)-टनकपुर त्रि-साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा 21 नवम्बर से 2 दिसंबर तक (06 ट्रिप) खातीपुरा से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को 18:30 बजे रवाना होकर अगले दिन 9.35 बजे टनकपुर पहुंचेगी। गाडी का समय अलवर जंक्शन पर 20:17 बजे आगमन और 20:22 बजे प्रस्थान का है।
Published on:
18 Nov 2023 11:42 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
