8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

कोरोना का कहर: चीन में रह रहे राजस्थान के छात्र ने PM मोदी से की गुजारिश, कहा- प्लीज हमें बचा लिजिए सरकार

Corona Virus : प्रदेश के अलवर जिले के पीयूष चीन में हैं, वे डरे हुए हैं, उन्होंने वीडियो जारी की सरकार से मदद मांगी है।

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Lubhavan Joshi

Feb 03, 2020

Corona Virus : Piyush Sharma Of Alwar Request PM Modi To Airlift Him

कोरोना का कहर: चीन में रह रहे राजस्थान के छात्र ने PM मोदी से की गुजारिश, कहा- प्लीज हमें बचा लिजिए सरकार

अलवर. Corona Virus : चीन से फैल रही महामारी ( Corona Virus ) कोरोना वायरस को लेकर सभी चिंतित हैं। प्रदेश की बात करें तो अलवर जिले में इसकी चर्चा अधिक है। क्योंकि यहां के मेडिकल कॉलेज में चीन से आए भारतीयों को लाने की तैयारियां चल रही हैं। चीन के वुहान से भारतीयों को एयरलिफ्ट कर भारत सरकार उन्हें अपने देश में ले आई है, लेकिन चीन के दूसरे राज्यों में रह रहे भारतीयों को नहीं लाया जा रहा। ऐसे में वे चिंतित हैं। चीन के शिनजियांग प्रांत के शिहजी में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे अलवर निवासी पियूष शर्मा ने एक वीडियो वायरल कर प्रधानमंत्री मोदी से उन्हें सकुशल घर लाने की विनती की है।

पीयूष शर्मा ने वीडियो जारी कर खुद को वापस घर पहुंचाने की अपील की। पीयूष ने कहा कि भारत सरकार लोगों को हुवान से एयरलिफ्ट कर रही है, अन्य राज्यों के छात्रों की मदद नहीं कर रही। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी, भारत सरकार से हाथ जोड़कर मदद की, उन्होंने कहा कि हम यहां 25 बच्चे हैं। हमारे परिजन बहुत चिंता में है। उन्होंने कहा कि हमें घर जाना है। उन्होंने कहा कि हमारी फ्लाइट रद्द हो रही है। हम लगातार बुकिंग करा रहे हैं, इससे काफी नुकसान हो चुका है।

इधर, उनके परिजन भी चिंतित हैं। पियूष ने परिजनों से वीडियो कॉल के जरिए बात की। बातचीत के दौरान मां ने आंखों में आंसू रोकने की बहुत कोशिश की लेकिन बेटे को सामने देख आंखें भर आई। बेटे से एक ही शब्द पूछ पाई तू ठीक तो है ना। इसके बाद भाई बहनों ने पीयूष से बात की। पीयूष के पिता बृजमोहन कटारा पुलिस में हैं। मां मंजू शर्मा ने बताया कि अखबारों के माध्यम से पता चला कि चीन में कोरोना वायरस की बीमारी फैल गई है तभी से हम परेशान है।

मेरा बेटा ऑडियोकॉल ही कर रहा था उसे लगता था कि मम्मी मुझे देखकर परेशान हो जाएगी, क्योंकि उसने मास्क आदि लगाए हुए थे। लेकिन मुझे उसकी बार बार चिंता रही थी, बहुत बार कहने पर उसने मुझसे वीडियो कॉल पर बात की है। उन्होंने बताया कि शनिवार को उसकी वापसी की टिकट थी, लेकिन उसे कैंसिल कर दिया गया है। आज वो वापस आ जाता। जब तक वो नहीं लौटता तब तक हम परेशान रहेंगे। पीयूष के परिजनों का कहना है कि वो यही कह रहा है मां मुझे जल्दी बुला लो , मैं यहां नहीं रहना चाहता, मेरे सारे दोस्त जा चुके हैं। अब कुछ ही बचे हुए हैं।