राजगढ़. नगरपालिका की साधारण बैठक शनिवार को पालिका अध्यक्ष राजेंद्र चेयरवाल की मौजूदगी में आयोजित हुई, जिसमें अतिक्रमण,सफाई रोशनी का मुद्दा छाया रहा।
पार्षद कालूराम सैनी ने बताया कि कस्बे में पिछले पांच माह से रोड लाइट की व्यवस्था बिगड़ी हुई। पार्षद बैनी प्रसाद सैनी ने कहा कि ट्रीपरों के खराब होने के कारण क्षेत्र से कचरा नहीं उठाया जा रहा। जिसके कारण जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे है। वहीं कचरों के ढेर के पास आवारा पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है। पार्षद संत ज्ञानेश्वर शर्मा ने कहा कि कृषि उपज मण्डी तबेला से ङ्क्षचताहरण हनुमान मन्दिर तक बनाए गए ङ्क्षरग रोड पर नगरपालिका के ट्रीपरों ने कूडा-कचरा डाल दिया है। जिससे सुबह भ्रमण करने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड रहा है। महेश नगर कॉलोनी में नाली, सडक बनाने, कचरा नहीं उठाने के कारण नालियों में कचरा भर रहा है।
उन्होंने झरनों में साफ-सफाई के लिए नरेगा कर्मी लगाने, राजस्थान पेंशनर समाज उपशाखा राजगढ के भवन के लिए 200 वर्गगज भूमि प्रस्ताव लेकर आवंटित करने, सब्जी मण्डी में सडक बनाने की मांग की। वहीं पार्षद रूपनारायण मीना ने गोल सर्किल से तहसील कार्यालय व गोल सर्किल से बिजली घर तक डिवाइडर बनाकर लाइट लगाने की मांग की।
बैठक में पार्षद प्रेमनारायण शर्मा , पार्षद हर्षित बृजवासी आदि ने भी क्षेत्र की समस्याओं को रखा। जिस पर पालिका अध्यक्ष ने सभी मुद्दों को गंभीरता से लेकर निराकरण का आश्वासन दिया। बैठक में उपाध्यक्ष मौसमी गुर्जर, डॉ. सर्वेश सैनी, भम्बूराम मीना, गोपाल सोनी, सुरेश्वर दयाल शर्मा, अजय निदानिया सहित अनेक पार्षद मौजूद रहे।