19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गर्मी से बेहाल जिले में राहत की बारिश, अलवर शहर में 48 मिमी बरसात

जिले में तेज गर्मी की तपिश के बीच शुक्रवार को राहत की बूंदें गिरी। इस दिन जिले के अधिकतर स्थानों पर बरसात हुई लेकिन सबसे अधिक बरसात अलवर शहर में 48 मिमी हुई।

less than 1 minute read
Google source verification

अलवर

image

kamlesh sharma

Jul 02, 2021

Current weather rain in alwar

अलवर। जिले में तेज गर्मी की तपिश के बीच शुक्रवार को राहत की बूंदें गिरी। इस दिन जिले के अधिकतर स्थानों पर बरसात हुई लेकिन सबसे अधिक बरसात अलवर शहर में 48 मिमी हुई।

अलवर शहर में दोपहर बाद 3 बजे हल्की बरसात हुई। यह बरसात पन्द्रह मिनट बाद तेज हो गई। अलवर शहर में ही बरसात कहीं अधिक तो कहीं कम थी। कलक्ट्रेट यानि बाला किले की तरफ बरसात अधिक आई जो सिंचाई विभाग के कार्यालय में 48 मिमी मापी गई। इसी प्रकार अलवर तहसील में यह बरसात 39 मिमी मापी। अलवर शहर में ही बरसात की मात्रा अलग-अलग थी।

यहां इतनी आई बरसात-
अलवर जिले में शुक्रवार को कहीं कम तो कहीं अधिक बरसात आई। सीलिसेढ़ में 10, बहादरपुर में 13, लक्ष्मणगढ़ में 1, नीमराणा में 3, राजगढ़ में 6, जयसमंद में 6 मिमी बरसात हुई।

तापमान दस डिग्री नीचे आया-
बरसात का असर इतना पड़ता है कि अलवर शहर में दोपहर 2 बजे 42 डिग्री तापमान था जो बरसात आते ही तीन बजे बाद 32 डिग्री पर आ गया यानि एक बरसात ने तापमान 10 डिग्री नीचे कर दिया।