
अलवर। जिले में तेज गर्मी की तपिश के बीच शुक्रवार को राहत की बूंदें गिरी। इस दिन जिले के अधिकतर स्थानों पर बरसात हुई लेकिन सबसे अधिक बरसात अलवर शहर में 48 मिमी हुई।
अलवर शहर में दोपहर बाद 3 बजे हल्की बरसात हुई। यह बरसात पन्द्रह मिनट बाद तेज हो गई। अलवर शहर में ही बरसात कहीं अधिक तो कहीं कम थी। कलक्ट्रेट यानि बाला किले की तरफ बरसात अधिक आई जो सिंचाई विभाग के कार्यालय में 48 मिमी मापी गई। इसी प्रकार अलवर तहसील में यह बरसात 39 मिमी मापी। अलवर शहर में ही बरसात की मात्रा अलग-अलग थी।
यहां इतनी आई बरसात-
अलवर जिले में शुक्रवार को कहीं कम तो कहीं अधिक बरसात आई। सीलिसेढ़ में 10, बहादरपुर में 13, लक्ष्मणगढ़ में 1, नीमराणा में 3, राजगढ़ में 6, जयसमंद में 6 मिमी बरसात हुई।
तापमान दस डिग्री नीचे आया-
बरसात का असर इतना पड़ता है कि अलवर शहर में दोपहर 2 बजे 42 डिग्री तापमान था जो बरसात आते ही तीन बजे बाद 32 डिग्री पर आ गया यानि एक बरसात ने तापमान 10 डिग्री नीचे कर दिया।
Published on:
02 Jul 2021 09:08 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
