मालाखेड़ा. कस्बे स्थित खंडेलवाल धर्मशाला में वैश्य समाज की महिलाओं की ओर से नृत्य और भजनों के साथ पौषबडे प्रसाद का आयोजन किया। अध्यक्ष संतोष सर्राफ ने बताया कि 22 जनवरी को होने वाले श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा की श्रृंखला में यह कार्यक्रम किया गया।
समाज की करीब 250 महिलाओं ने इसमें भाग लिया। इसमें मनोज गुप्ता एवं प्रमोद गुप्ता ने सुंदरकांड एवं भजनों की प्रस्तुति दी। उमेश चन्द खण्डेलवाल ने मंच संचालन किया। सुरेश सर्राफ ने व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी निभाई। सभी से 21 व 22 को दीपकों से सजावट कर दीपावली सा पर्व मनाने का आह्वान किया। पांच महिलाओं ने समिति की सदस्यता ग्रहण की।
इस अवसर पर संरक्षक पिस्ता देवी, दया देवी, शकुन्तला खण्डेलवाल, उपाध्यक्ष संतोष खंडेलवाल, कोषाध्यक्ष अलका खंडेलवाल, महासचिव लीलावती देवी, सरिता खंडेलवाल, पूर्व अध्यक्ष नीता खंडेलवाल, अन्नु खंडेलवाल, बबीता देवी, सपना सर्राफ, सरोज देवी, बीना खण्डेलवाल सहित अन्य सदस्यों ने भी कार्यक्रम में सहयोग किया।