दिगंबर जैन समाज के दशलक्षण पर्व रविवार से प्रारंभ हो गए है। इसके चलते जैन मंदिरों में विधान किए जा रहे हैं। शाम को भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम हो रहे हैं। मंगलवार को अलवर शहर में मन्नी का बड़ स्थित आदिनाथ जैन मंदिर में पूजा की गई। बलजी राठौड़ की गली में स्थित दिगबर जैन अग्रवाल पंचायती (स्वर्ण) मन्दिर में समवशरण महामण्डल विधान, स्कीम 10 के दिगबर जैन पार्श्वनाथ चौबीसी मन्दिर और काला कुआ स्थित महावीर जिनालय में में दशलक्षण महामण्डल विधान का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही महाआरती, जागरण आदि किए जा रहे हैं।