
अलवर. कठूमर में ठेले वाले से मारपीट के विरोध में बाजार बंद कराते लक्ष्मणगढ़ बस स्टैंड के वाशिंदे व दुकानदार।
अलवर. कठूमर कस्बे में लक्ष्मणगढ़ बस स्टैंड पर गुरुवार रात्रि को मूंगफली की ठेली वाले के साथ मारपीट एवं नकदी छीनने के मामले को लेकर शुक्रवार को लक्ष्मणगढ़ रोड के दुकानदारों ने घटना के विरोध में अपनी दुकानें बंद कर कर आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की।
वहीं मुख्य बाजार को थोड़ी देर के लिए बंद रखवाया। कस्बा स्थित पुलिस चौकी मे सीआई राजेश वर्मा ने आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन देने के बाद प्रदर्शनकारी वापस लौट गए।
कठूमर थाना पुलिस ने बताया कि माया देवी पत्नी रमनलाल जाति कोली निवासी कठूमर ने शुक्रवार को मामला दर्ज कराया कि उसके दो पुत्र विष्णु व राहुल मूंगफली एवं फ्रूट की ठेली लक्ष्मणगढध बस स्टैंड पर लगाते हैं। गुरुवार शाम रानौता गांव निवासी सुखबीर, विशाल सहित तीन जने आए और मूंगफली ली। पैसे मांगे तो मारपीट करने लगे और जातिसूचक शब्द बोले तो उन्होंने विरोध किया। जिस पर सभी युवकों ने मारपीट शुरू कर दी जिससे उसका पुत्र घायल हो गया। इन युवकों ने ठेली को पलट दिया। ठेली पलटने से सामान व तराजू बिखर गए। बाद में ये युवक चार हजार रुपए छीनकर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।
Published on:
04 Jan 2020 02:02 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
