
अपनी पत्नी को अस्पताल में दिखाकर बाइक से लौट रहा था बुजुर्ग, केंटरा चालक ने मारी टक्कर, पल भर में उजड़ गया परिवार
अलवर. अलवर जिले के सदर थाना क्षेत्र स्थित रूपबास पुलिया पर शुक्रवार सुबह एक केंटरा चालक ने तेजगति और लापरवाही से वाहन चलाते हुए बाइक सवार दम्पती को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में पति की मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई।
पुलिस ने बताया कि दौसा जिले के बसवा के गांव गुढ़ा कटला निवासी लल्लूराम सैनी (65) पुत्र कन्हैयालाल सैनी अपनी पत्नी ग्यारसी देवी (62) को चिकित्सकीय उपचार के लिए सुबह बाइक से अलवर लेकर आया। चिकित्सक को दिखाने के बाद सुबह करीब 11 बजे दम्पती वापस लौट रहे थे। रास्ते में रूपबास पुलिया के समीप पीछे से तेज रफ्तार में आई केंटरा ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दम्पती घायल हो गए और केंटरा चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने के बाद सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सामान्य अस्पताल पहुंचाया। उपचार के दौरान लल्लूराम की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया। वहीं, हादसे में घायल महिला ग्यारसीदेवी का उपचार जारी है। पुलिस ने घटना के सम्बन्ध में मामला दर्ज कर दुर्घटना करने वाले केंटरा चालक की तलाश शुरू कर दी है।
Published on:
27 Jul 2019 04:15 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
