8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

शहर में डेंगू की दस्तक, 6 केस मिले, चि​कित्सा विभाग भी हुआ सक्रिय

शहर में डेंगू की दस्तक, 6 केस मिले, चिकित्सा विभाग भी हुआ सक्रिय-जिला अस्पताल में आने लगे मच्छर जनित बीमारियों के मरीज अलवर. शहर में मच्छर जनित बीमारियों का प्रकोप शुरू हो गया है। सामान्य अस्पताल अब तक डेंगू के 6 व स्क्रबटाइफस के 11 रोगी आ चुके हैं। जानकारी के अनुसार जुलाई महीने की शुरूआत के साथ ही मच्छर जनित बीमारियों के मरीजों की संख्या भी बढऩे लगी है। वहीं, डेंगू सहित अन्य मच्छर जनित बीमारियों के पीक सीजन में सरकारी ब्लड बैंक में ब्लड की खपत भी बढ़ गई है।

2 min read
Google source verification
शहर में डेंगू की दस्तक, 6 केस मिले, चि​कित्सा विभाग भी हुआ सक्रिय

शहर में डेंगू की दस्तक, 6 केस मिले, चि​कित्सा विभाग भी हुआ सक्रिय

शहर में डेंगू की दस्तक, 6 केस मिले, चिकित्सा विभाग भी हुआ सक्रिय
-जिला अस्पताल में आने लगे मच्छर जनित बीमारियों के मरीज

अलवर. शहर में मच्छर जनित बीमारियों का प्रकोप शुरू हो गया है। सामान्य अस्पताल अब तक डेंगू के 6 व स्क्रबटाइफस के 11 रोगी आ चुके हैं। जानकारी के अनुसार जुलाई महीने की शुरूआत के साथ ही मच्छर जनित बीमारियों के मरीजों की संख्या भी बढऩे लगी है। वहीं, डेंगू सहित अन्य मच्छर जनित बीमारियों के पीक सीजन में सरकारी ब्लड बैंक में ब्लड की खपत भी बढ़ गई है।

इसलिए बढ़ रही चिंता
मौसम में परिवर्तन के साथ ही इन दिनों घर-घर में जुकाम-खंासी व बुखार के मरीज बढ़ रहे हैं। वहीं, अब मच्छर जनित बीमारियां भी पैर पसार रही है। विशेषज्ञों के अनुसार जुलाई के बाद मच्छर जनित बीमारियां का खतरा भी बढ़ जाता है। ऐसे में आगे आने वाले दिनों में मच्छर जनित बीमारियों के मरीज बढऩे की आशंका है। वहीं, डेंगू के मरीज बढऩे पर ब्लड बैंक पर और अधिक दबाव बढ़ेगा। ऐसे में सावधानी बेहद जरूरी है।

सरकारी ब्लड बैंक पर बढ़ रहा दबाव

सामान्य अस्पताल के ब्लड बैंक में मंगलवार को 156 यूनिट ब्लड उपलब्ध था। जबकि ब्लड बैंक की क्षमता करीब 700 से 750 यूनिट ब्लड स्टोरेज की है, लेकिन खपत अधिक होने के कारण ब्लड बैंक पर भार बढ़ रहा है। वहीं, डेंगू व मलेरिया सहित अन्य बीमारियों के मरीज बढऩे पर ब्लड की डिमांड और भी बढ़ सकती है।

अभी यह स्थिति

ब्लड ग्रुप उपलब्धता

ए पॉजिटिव 10 यूनिट

बी पॉजिटिव 50 यूनिट

ओ पॉजिटिव 84 यूनिट

एबी पॉजिटिव 5 यूनिट

ए नेगेटिव 4 यूनिट

बी नेगेटिव 2 यूनिट

ओ नेगेटिव 5 यूनिट

एबी नेगेटिव 1 यूनिट

कुल योग 156 यूनिट

सामान्य अस्पताल के ब्लड बैंक पूरे जिले में ब्लड उपलब्ध कराया जाता है। इसके कारण खपत अधिक होती है। इसकी पूर्ति के लिए रक्तदान के प्रति आमजन में जागरूता लाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

-डॉ. तरूण यादव, प्रभारी, ब्लड बैंक।