13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोगामेड़ी मेले के लिए उमड़े श्रद्धालु, अलवर रेलवे स्टेशन पर रही भारी भीड़

कृष्ण जन्माष्टमी के अगले दिन भाद्रपद मास शुक्ल पक्ष की नवमी रविवार को गोगा नवमी के रूप में मनाई जाएगी। इस अवसर पर घर-घर में सर्प देवता गोगा बाबा की पूजा-अर्चना की जाएगी और पकवानों का भोग लगाकर सुख-समृद्धि की कामना की जाएगी।

less than 1 minute read
Google source verification

गोगामेढ़ी जाने के लिए रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालु (फोटो - पत्रिका)

कृष्ण जन्माष्टमी के अगले दिन भाद्रपद मास शुक्ल पक्ष की नवमी रविवार को गोगा नवमी के रूप में मनाई जाएगी। इस अवसर पर घर-घर में सर्प देवता गोगा बाबा की पूजा-अर्चना की जाएगी और पकवानों का भोग लगाकर सुख-समृद्धि की कामना की जाएगी।

इधर, गोगा नवमी के मौके पर राजस्थान के लोक देवता गोगाजी महाराज के हनुमानगढ़ स्थित गोगामेड़ी में लगने वाले मेले के लिए अलवर जंक्शन से बड़ी संख्या में श्रद्धालु रेल मार्ग से गोगामेड़ी दर्शन के लिए रवाना हुए।

शनिवार को ही अलवर रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। हर साल जन्माष्टमी के बाद गोगामेड़ी में भव्य मेला भरता है, जिसमें प्रदेशभर से श्रद्धालु पहुंचकर गोगाजी महाराज के दर्शन करते हैं।