10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्रद्धालुओं को प्रसाद में खिलाया गाजर का हलवा, आठ जने अचेत

काली खोली धाम पर दर्शन को आए आठ श्रद्धालु रविवार सुबह अचेत अवस्था में मिले। वे शनिवार रात को एक धर्मशाला में सोए थे, तभी एक युवक ने उन्हें जगाकर प्रसाद में गाजर का हलवा खिलाया था।

less than 1 minute read
Google source verification

अलवर

image

kamlesh sharma

Dec 11, 2022

alwar.jpg

भिवाड़ी (अलवर)। काली खोली धाम पर दर्शन को आए आठ श्रद्धालु रविवार सुबह अचेत अवस्था में मिले। वे शनिवार रात को एक धर्मशाला में सोए थे, तभी एक युवक ने उन्हें जगाकर प्रसाद में गाजर का हलवा खिलाया था। पुलिस ने सभी को अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सा टीम ने जांच के लिए हलवा का सेम्पल लिया है।

यह भी पढ़ें : नई तकनीकः झुंझुनूं में सवा दो सौ से अधिक किसान कमा रहे लाखों रुपए

पुलिस के अनुसार उत्तरप्रदेश के साटेड़ी (मुजफ्फरनगर) निवासी चांद कुमार प्रजापत ने बताया कि उनका परिवार अखंड ज्योत के दर्शन करने के बाद धर्मशाला में रात्रि विश्राम को रुका। उनके परिवार के छह सदस्य प्रवीण, नीतू, सोनी, प्राची कुमारी, शगुन कुमारी, आशीष कुमार अचेत हो गए। उसने और दो छोटे बच्चों ने प्रसाद नहीं खाया। पास में ही सो रहे मंदिर पर काम करने वाला टोंक निवासी बबलू तथा काली खोली धाम पर बाबा की तस्वीर व माला की दुकान लगाने वाला दीपक कुमार भी प्रसाद खाने से अचेत हो गए। सभी की हालत स्थिर बताई है।

यह भी पढ़ें : अजमेर की धरा फिर उगलेगी खनिज, हवाई सर्वे में तलाश रहे संभावनाएं