अलवर

जिला कलेक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने योजनाओं और लंबित कार्यों की समीक्षा कर दिए निर्देश

जिला कलेक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने जिले में संचालित केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं, बजट घोषणाओं, राजस्थान संपर्क पोर्टल पर प्राप्त प्रकरणों तथा विभिन्न विभागों के मध्य लंबित कार्यों की गहन समीक्षा की।

less than 1 minute read
May 28, 2025
बैठक में मौजूद कलेक्टर और अन्य अधिकारी

जिला कलेक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने जिले में संचालित केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं, बजट घोषणाओं, राजस्थान संपर्क पोर्टल पर प्राप्त प्रकरणों तथा विभिन्न विभागों के मध्य लंबित कार्यों की गहन समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि जनहित से जुड़ी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए।

बैठक के दौरान डॉ. शुक्ला ने कहा कि शासन की प्राथमिकताओं के अनुरूप कार्य करते हुए प्रत्येक योजना का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जाए। उन्होंने राजस्थान संपर्क पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों और समस्याओं के त्वरित समाधान पर विशेष जोर दिया।

समीक्षा बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे और उन्होंने अपने-अपने विभागों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। कलेक्टर ने लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश देते हुए विभागीय समन्वय को मजबूत करने पर बल दिया।

यह भी पढ़ें:
Alwar News: हत्या का प्रयास व एससी-एसटी एक्ट के मामले में चार अभियुक्तों को सजा

Published on:
28 May 2025 03:59 pm
Also Read
View All

अगली खबर