21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

जिला कांग्रेस कमेटी का प्रदर्शन, जूली बोले- ED सिर्फ कांग्रेस के लिए 

केंद्र की मोदी सरकार द्वारा नेशनल हेराल्ड मामले में कार्रवाई करने के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी ने गुरुवार को धरना प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, विपक्ष के नेता राहुल गांधी और अन्य वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ ईडी द्वारा की गई

Google source verification

केंद्र की मोदी सरकार द्वारा नेशनल हेराल्ड मामले में कार्रवाई करने के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी ने गुरुवार को धरना प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, विपक्ष के नेता राहुल गांधी और अन्य वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ ईडी द्वारा की गई कार्रवाई के विरोध में किया गया। यह विरोध-प्रदर्शन मोती डूंगरी स्थित इनकम टैक्स ऑफिस के सामने किया गया। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि ईडी की कार्रवाई पक्षपाती है और मेरे घर भी ईडी आ सकती है, लेकिन उस जज के घर नहीं गई जहां करोड़ों रुपए मिले थे। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी में शामिल होने पर ईडी की जांच बंद हो जाती है। जूली ने कहा कि वे डरते नहीं हैं और ईमानदारी से सेवा की है। उन्होंने केंद्र सरकार पर ईडी के दुरुपयोग का आरोप लगाया, यह कहते हुए कि यह केवल विपक्षी पार्टियों को दबाने का काम कर रही है। कार्यक्रम में कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा सहित कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए।