18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

आयुष नर्सेज का जिला स्तरीय स्नेह- मिलन एवं सम्मान समारोह आयोजित

आज वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा के मुख्य आतिथ्य में आयुष नर्सेज का जिला स्तरीय स्नेह मिलन एवं सम्मान समारोह आयोजित हुआ। मंत्री शर्मा ने भगवान धन्वंतरि के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

Google source verification

आज वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा के मुख्य आतिथ्य में आयुष नर्सेज का जिला स्तरीय स्नेह मिलन एवं सम्मान समारोह आयोजित हुआ। मंत्री शर्मा ने भगवान धन्वंतरि के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

मंत्री शर्मा ने कहा कि आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति पौराणिक चिकित्सा पद्धति है जिसके लिए औषधीय वनस्पति का संरक्षण बहुत जरूरी है। औषधीय वनस्पति मानव जीवन के लिए जीवनदायिनी औषधि है। उन्होंने वनस्पति को बचाने की प्रेरणा देते हुए प्रतिदिन एक पौधा लगाने का आह्वान किया। आयुष नर्सेज महासंघ के जिला अध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में महासंघ पदाधिकारियों की ओर से मुख्य अतिथि का पलक पावड़े अभिनंदन किया गया तथा आयुष नर्सेज का स्नेह मिलन व सेवानिवृत्ति कर्मियों का सम्मान किया गया।

इस अवसर पर महासंघ की ओर से आयुष नर्सेज का वेतनमान एवं भत्ते एलोपैथिक नर्सेज के समान दिलाने, जिला मुख्यालय पर उप निदेशक कार्यालय हेतु भूमि का स्थायी आवंटन एवं भवन निर्माण के लिए राशि स्वीकृत कराने,अलवर विधानसभा क्षेत्र में पांच नवीन औषधालय खुलवाने सहित अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। जिस पर अतिथि ने मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री के समक्ष समस्या प्रस्तुत कर समाधान कराने का भरोसा दिलाया।

इनका किया सम्मान- उप निदेशक डा.महेन्द्र कुमार भारद्वाज,नर्सेज मंजु शर्मा,रामकिशन यादव,विनोद शर्मा,लक्ष्मी मीणा, महेश जैन सहित आगन्तुक अतिथियों व विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों का साफा बंधन व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर छितर मल सैनी, सतीश शर्मा, घनश्याम गुर्जर, कैलाश माड्या, राजेश शर्मा,कृष्ण मुरारी, नेमी चंद,तारा चंद, सरिता शर्मा, महेन्द्र चौधरी, दयाचंद,गैंदालाल यादव सहित प्रदेश व जिला महासंघ के आयुष नर्सेज मौजूद रहे।