29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्वानों ने मासूम सहित युवक को नोच डाला.. देखें फोटो गैलेरी….

शहर में रविवार को दो अलग-अलग स्थानों पर श्वानों के हमले की दिल दहला देने वाली घटनाएं सामने आई हैं। जिनमें एक 6 वर्षीय बच्चा और एक 26 वर्षीय युवक गंभीर घायल हो गए। श्वानों के हमले से शहर में दहशत के साथ जन आक्रोश भी है। पहली घटना मिलकपुर क्षेत्र के बाबा मोहनराम मंदिर के पास शाम करीब 5 बजे हुई, जहां खेल रहे 6 वर्षीय लकी पुत्र सुभाष चंद्र पर करीब 20 श्वानों के झुंड ने हमला कर दिया। श्वानों ने बच्चे को नोच डाला और एक श्वान ने उसे घसीटकर आंख व चेहरे पर गंभीर घाव कर दिया। काफी मशक्कत के बाद लोगों ने लकी को बचाया और जिला अस्पताल ले जाया गया, फिर नाजुक हालत को देखते हुए उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद दूसरी घटना यूआईटी सेक्टर 7 में हुई, जहां लालू यादव पर श्वानों ने उनके घर के बाहर हमला किया। उनके चेहरे, नाक, होठों और सीने पर गंभीर चोटें आईं। उसे भी जिला अस्पताल से निजी अस्पताल में रेफर किया है। नवजीवन अस्पताल के डॉक्टर सतवीर के अनुसार दोनों घायलों का इलाज जारी है। स्थानीय जनों ने बताया कि हमला करने वाला श्वान दो-तीन दिनों से इलाके में घूम रहा था और पहले भी लोगों को काट चुका है। उन्होंने नगर परिषद की लापरवाही पर नाराज़गी जताई और श्वानों को पकड़ने की जल्द कार्रवाई की मांग की।

less than 1 minute read
Google source verification

अलवर

image

kailash Sharma

Jun 03, 2025

श्वान के हमले से घायल बच्चा।

श्वान के हमले से घायल युवक।