25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बोर्ड की परीक्षाओं के लिए ड्रेस कोड लागू… परीक्षा से पहले,  देखें काम की खबर   

दसवीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं (6 मार्च से) के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने ड्रेस कोड लागू कर दिया है। विद्यार्थियों को अपनी

less than 1 minute read
Google source verification

दसवीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं (6 मार्च से) के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने ड्रेस कोड लागू कर दिया है। विद्यार्थियों को अपनी स्कूल ड्रेस पहनकर ही परीक्षा देने जाना होगा। साथ ही परीक्षाओं को पारदर्शी बनाने के लिए परीक्षा सीसीटीवी कैमरों की निगरानी रहेगी। परीक्षा के दौरान सभी विद्यार्थियों को प्रवेश-पत्र के साथ ही एक फोटो और स्कूल की आईडी लानी होगी। इस बार बोर्ड परीक्षाओं के लिए केवल अलवर जिले में 203 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं, जिसमें 59 हजार 918 विद्यार्थियों का पंजीकरण हुआ है।

वीडियोग्राफी होगी, खराब छवि वाले शिक्षकों की नहीं लगेगी ड्यूटी

परीक्षा केन्द्रों पर ऐसे अधिकारियों, कर्मचारियों और शिक्षकों को नहीं लगाया जाएगा, जिनकी छवि खराब है। इन्हें बड़ी जिम्मेदारी नहीं दी जाएगी। परीक्षा केन्द्रों पर रोजाना वीडियोग्राफी होगी। साथ ही परीक्षा प्रश्नों को लॉकर से निकालने से लेकर स्कूलों में खोलने तक की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। परीक्षा केन्द्रों पर उड़नदस्ते भी निरीक्षण करेंगे। ताकि कोई नकल नहीं कर सके।

शिक्षा विभाग की ओर से परीक्षा की वीडियोग्राफी और ड्रेस कोड के लिए आदेश जारी किए गए है। परीक्षा को पारदर्शिता के साथ करवाने के इंतजाम किए जा रहे हैं। - मनोज शर्मा, डीईओ, अलवर