
प्रदूषण के लगातार बढ़ते स्तर को देखते हुए खैरथल-तिजारा जिले में प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। जिला कलेक्टर किशोर कुमार ने जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में कक्षा एक से पांचवीं तक के छात्रों के लिए छुट्टी की घोषणा की है। यह निर्णय बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, क्योंकि वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है।
प्रदूषण नियंत्रण के उपायों के तहत प्रशासन ने शहर की सड़कों पर धूल कम करने के लिए पानी का छिड़काव शुरू कर दिया है। साथ ही, स्मॉग गन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है ताकि वायु में मौजूद जहरीले कणों को कम किया जा सके।
खैरथल तिजारा में स्थित सभी राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों में प्राथमिक कक्षाओं (कक्षा 1 से कक्षा 5 तक) का 20 से 23 नवंबर तक या आगामी आदेश तक अवकाश घोषित किया जाता है, अवकाश अवधि के दौरान शिक्षक विधार्थियों के लिए ऑनलाइन शिक्षण की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करेगे।
विशेषज्ञों का कहना है कि सर्दियों में तापमान गिरने और हवा की गति धीमी होने के कारण प्रदूषण के कण वातावरण में स्थिर हो जाते हैं, जिससे यह समस्या और गंभीर हो जाती है। मंगलवार को बहरोड़ का 350 तथा भिवाड़ी का एक्यूआई 348 दर्ज किया गया। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे जरूरी होने पर ही बाहर निकलें और मास्क का उपयोग करें।
Published on:
20 Nov 2024 12:04 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
