22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

E Shram Card : अब असंगठित क्षेत्र के कामगार भी उठा सकेंगे इसका फायदा, राजस्थान सरकार देगी दूसरे राज्यों में भी योजना का लाभ

E Shram Card : अभी तक सरकार के पास ई- श्रम कार्ड में केवल निर्माण श्रमिकों का ही डेटा था, लेकिन अब सरकार असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे कामगारों की भी सरकारी योजनाओं का लाभ देगी जिसकी तैयारियां शुरू हो चुकी है।

3 min read
Google source verification

अलवर

image

Ashish sharma

Jan 29, 2024

e_shram_card.jpg

E Shram Card : अभी तक सरकार के पास ई- श्रम कार्ड में केवल निर्माण श्रमिकों का ही डेटा था, लेकिन अब सरकार असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे कामगारों की भी सरकारी योजनाओं का लाभ देगी जिसकी तैयारियां शुरू हो चुकी है। इसके लिए असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे महिला-पुरुष श्रमिकों को ई-श्रम कार्ड बनने के बाद श्रमिकों की संख्या का अंदाजा भी लग जाएगा। संभवत: सभी के लिए सरकार कोई नई योजना भी शुरू कर सकती हैं। ऑनलाइन पोर्टल पर भी इसका डेटा फीड किया जाएगा।

देर न करें, ऐसे करें फटाफट आवेदन



श्रम विभाग की ओर से ई-श्रम कार्ड बनाने के लिए शिविर लगाए गए हैं जिनके माध्यम से आप पंजीकरण करवा सकते हैं। शिविर के माध्यम से अब तक करीब साढे़ सात लाख ई-श्रम कार्ड बनाए जा चुके हैं। श्रम विभाग की ओर से जिले में दस शिविर लगाए जाएंगे। इसमें से चार शिविर लगाए जा चुके हैं। अब ई-श्रम कार्ड बनवाना अनिवार्य कर दिया गया है। साथ ही सभी पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को भी ई-श्रम कार्ड बनवाना पड़ेगा।

ऑनलाइन भी कर सकते हैं आवेदन

इसके लिए आप ऑनलाइन घर बैठे - बैठे या फिर नजदीकी कैफे में जाकर आवेदन कर सकते हैं।
- सरकारी वेबसाइट https://labour.gov.in/ पर जाएं।
- अपने आधार कार्ड से लिंक फोन नंबर और कैप्चा डालकर इस योजना में रजिशट्रेशन करें।
- आधार कार्ड से लिंक फोन में ओटीपी प्राप्त होगा। उस ओटीपी को वेबसाइट पर सब्मिट करें।
- इसके बाद एक नया इंटरफेज खुलकर आएगा, यहां अपना आधार नंबर टाइप करके सब्मिट करें।
- इसके बाद अपना बैंक अकाउंट डिटेल्स भरकर सब्मिट कर दें।

अब श्रमिक हर राज्य में ले सकेंगे लाभ

केंद्र सरकार द्वारा सभी राज्यों के भवन एवं अन्य संनिर्माण श्रमिक कल्याण मंडलों को ई-श्रम पोर्टल पर इंटिग्रेशन करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि पंजीकृत श्रमिक के एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने पर दिए गए हितलाभों की पोर्टिबिलिटी को सुनिश्चित किया जा सके।



ई-मित्र पर नि:शुल्क बन रही है ई - श्रम कार्ड

श्रम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार असंगठित क्षेत्र से जुडे़ व्यक्तियों के ई-श्रम कार्ड ई-मित्रों पर नि:शुल्क बनाए जा रहे हैं। इनको मिलेगी ई - श्रम कार्ड की सुविधा कोई भी श्रमिक जिसकी आय 15 हजार रुपए से कम हैं वो ई-श्रम कार्ड बनवा सकता है। इसमें आंगनबाडी कार्यकर्ता और सहायिका आदि वर्ग भी शामिल हैं। रिक्शा चालक, रेडी लगाने वाले, मजदूरी आदि का काम करने वालों को यह सुविधा मुहैया कराई जाती है।

इनको मिलेगी ई - श्रम कार्ड की सुविधा

कोई भी श्रमिक जिसकी आय 15 हजार रुपए से कम हैं वो ई-श्रम कार्ड बनवा सकता है। इसमें आंगनबाडी कार्यकर्ता और सहायिका आदि वर्ग भी शामिल हैं। रिक्शा चालक, रेडी लगाने वाले, मजदूरी आदि का काम करने वालों को यह सुविधा मुहैया कराई जाती है।

ई - श्रम कार्ड के फायदें हैं अनेक

ई - श्रम कार्ड योजना के तहत 2 लाख रुपए तक का एक्सीडेंट बीमा मिलता है। इसका मतलब है कि अगर किसी श्रमिक के साथ कोई एक्सीडेंट हो जाता है तो उसके परिवार वालों को बीमा की राशि देकर आर्थिक मदद की जाएगी। साथ ही आपको सरकार द्वारा मासिक पेंशन भी मिलेगा। श्रमिक के विकलांग होने पर उसे 1 लाख की राशि देकर सहायता की जाती है। अत: ई- श्रम कार्ड जरूर बनवाएं।

ई श्रम धारकों को ही मिलेगा योजना का लाभ

अलवर श्रम विभाग के उपश्रम आयुक्त राजेश चौधरी ने बताया कि मुख्य सचिव के निर्देश पर असंगठित श्रमिकों व निर्माण श्रमिकों के ई श्रम कार्ड बनाए जा रहे हैं। ई श्रम कार्ड सभी श्रमिकों के लिए अनिवार्य हैं। ई श्रम कार्ड धारक को ही योजनाओं का लाभ मिलेगा। योजनाओं के लंबित आवेदनों में ई श्रम कार्ड नंबर के अंकन में संबंध में अलग से दिशा निर्देश मिलेंगे।

यह भी पढ़ें : बेटियों ने अपने फौजी पिता को नम आंखों से किया सैल्यूट, दिया कंधा, रो पड़ा पूरा गांव