19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

कुएं में गिरने से आठ माह के नर पैंथर की मौत

अलवर के सरिस्का वन क्षेत्र में ब्लॉक थानागाजी के गांव गोपालपुरा में कुएं में गिरने से एक पैंथर की मौत हो गई। कुएं में पैंथर का शव मिलने से हड़कंप मच गया।

Google source verification

अलवर के सरिस्का वन क्षेत्र में ब्लॉक थानागाजी के गांव गोपालपुरा में कुएं में गिरने से एक पैंथर की मौत हो गई। कुएं में पैंथर का शव मिलने से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना के तुरंत बाद क्षेत्रीय वन अधिकारी सरिस्का कप्तान सिंह, वन नाका प्रभारी थानागाजी राजेन्द्र शर्मा, वनरक्षक रोहिताश शर्मा, होमगार्ड रिंकू के साथ वनकर्मियों की टीम ने घटना स्थल पर पहुंच ग्रामीणों की मदद से मृत पैंथर के शव को करीब 35 फीट गहरे कुएं से निकाला।

कुएं में करीब 20 फीट पानी भरा था। उसमें से रस्सी बांध पैंथर के शव को निकलवा कर रेंज सरिस्का में मेडिकल बोर्ड चिकित्सकों की टीम से पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार किया गया। ग्रामीणों ने बताया कि खेत मालिक हनुमान सहाय मीना सुबह श्मशान की तरफ के अपने खात्यावाला कुआं से लगते खेतों की तरफ गया था तो जैसे ही वह झुक कर अपने कुएं में भरे पानी को देखने लगा तो कुएं में पैंथर दिखा। उसने फोन कर गांव में अन्य लोगों को बताया। पैंथर कुएं में गिरने की खबर गांव में फैलते ही ग्रामीण महिला-पुरुषों की भीड़ जुट गई।

यह भी देखें
ACB ने कलेक्ट्रेट में होमगार्ड को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते दबोचा