हरिद्वार से भोलेनाथ का आशीर्वाद लेकर लौटे थे…गांव ने बाजे-गाजे से स्वागत की तैयारी कर रखी थी…डीजे पर “बम-बम भोले” गूंज रहा था…चारों तरफ खुशी और उत्साह का माहौल था…लेकिन एक पल… एक स्पार्क… और पूरा गांव चीखों से दहल उठा।11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन ने दो जिंदगियों को छीन लिया..