
बानसूर. मोर्चरी पर मौजूद मृतक के परिजन व ग्रामीणों से समझाइश करती पुलिस।,मृतक निहाल चंद गुर्जर।
बानसूर. क्षेत्र के गांव मांची में विद्युत निगम का कनेक्शन करते समय करंट से विद्युत कर्मी की मौत हो गई। परिजनों ने शव को लेकर रविवार को मोर्चरी में हंगामा किया और पोस्टमार्टम नहीं करने पर अड गए। करीब 4 घंटे बाद परिजनों, विद्युत अभियंताओं सहित पुलिस प्रशासन के बीच सहमति बनी, तब जाकर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंपा गया।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव किशोरपुरा निवासी विद्युत निगम के ठेकेदार का कर्मी 26 वर्षीय निहालचंद गुर्जर शनिवार दोपहर बाद गांव मांची में निगम का 3 फेस का विद्युत कनेक्शन करा रहा था। तभी विद्युत कार्य करते समय उसे करंट लग गया और वह घायल हो गया। जिसे गंभीर अवस्था में कोटपूतली ले जाया गया। जहां से हालत गंभीर होने पर परिजन उसे जयपुर लेकर गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से गुस्साए परिजन एवं ग्रामीण रविवार सुबह शव लेकर कस्बे के मोर्चरी परिसर में पहुंचे और हंगामा कर दिया। परिजनों व ग्रामीणों ने विद्युत निगम सहित ठेकेदार के खिलाफ लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग करते हुए पोस्टमार्टम नहीं कराने पर अड गए। सूचना पर विद्युत निगम के अधिकारी सहित बानसूर एवं हरसौरा पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश की, लेकिन परिजन ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग सहित मुआवजा देने पर अड़े रहे। करीब 4 घंटे बाद मामला शांत हुआ और ठेकेदार की ओर से नियमानुसार मुआवजा देने के आश्वासन के बाद परिजन शांत हुए। जिसके बाद पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा गया। इस मौके पर विद्युत निगम के अधिशासी अभियंता राजीव वीराना, सहायक अभियंता रामनगर सचिन कुमार भाटी, बानसूर थाना प्रभारी हेमराज सिंह, हरसौरा कार्यवाहक थाना प्रभारी बनेसिंह, सब इंस्पेक्टर रामकिशन, पटवारी सुभाष गुर्जर सहित पंचायत समिति सदस्य पप्पू बोस व बड़ी संख्या में ग्रामीण और दोनों पुलिस थाने का जाप्ता मौजूद रहा।
पूर्व में भी हो चुके हादसे
गौरतलब है कि पूर्व में भी निगम ठेकेदारों की लापरवाही से कई विद्युत दुर्घटनाएं घटित हो चुकी है, लेकिन इसके बाद भी जिम्मेदार अधिकारी कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहे। आरोप है कि वर्तमान में विद्युत निगम में कई ठेकेदारों के पास पूरे संसाधन तक उपलब्ध नहीं है।
ठेकेदार की लापरवाही आ रही सामने
ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार का विद्युत कर्मी जिस विद्युत लाइन पर कार्य कर रहा था। उसके समीप ही निगम की एक अन्य दूसरी लाइन है। निगम के ठेकेदार ने फीडर पर दूसरी विद्युत लाइन का शटडाउन कर लिया एवं कार्य दूसरी लाइन पर किया गया। जिसके चलते हादसे की बात सामने आ रही है। मृतक युवक के परिजनों ने भी ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए 10 लाख की राशि देने की मांग की। परिजनों का आरोप है कि विद्युत निगम के अधिकारी मामले में लीपापोती कर ठेकेदार का बचाव कर रहे हैं।
जांच कर कार्रवाई करेंगे
मामले में प्रथम दृष्टया ठेकेदार की लापरवाही सामने आ रही है। जिसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
सचिन कुमार भाटी, निगम सहायक अभियंता।
मुआवजा राशि उपलब्ध कराएंगे
परिजनों को समझाकर मामला शांत करवा दिया गया। नियमानुसार मुआवजा राशि उपलब्ध करवाई जाएगी। मामले को लेकर निगम की ओर से जांच की जा रही है।
राजीव वीराना, अधिशासी अभियंता विद्युत निगम, बानसूर।
Published on:
18 Jun 2023 06:32 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
