
क्रॉस पाइंट मॉल के बाहर अतिक्रमण
अलवर में कई प्रमुख मार्गों के फुटपाथों पर अतिक्रमण है, लेकिन नगर निगम व यूआईटी चाहें तो एक दिन में ही खाली हो जाएंगे। पैदल यात्रियों को उनका हक मिल जाएगा। यह कहना है यूआईटी से सेवानिवृत्त एक्सईएन प्रमोद शर्मा का। वे कहते हैं कि ऐसे मार्गों का दोनों विभाग मिलकर सर्वे करा त्वरित एक्शन लें। दूसरे चरण में व्यस्ततम एरिया लें, जहां अतिक्रमण ज्यादा है। वहां पहले मुनादी करवाकर लोगों को खुद से सामान या अतिक्रमण हटाने के लिए कहा जाएगा। ऐसे में कुछ समय इस कार्य में लग सकता है।
एक्सपर्ट के मुताबिक काली मोरी से लेकर आरआर सर्किल, एसएमडी, ज्योतिबा फुले चौक, मनु मार्ग एरिया को लिया जा सकता है। इस पर ज्यादा अतिक्रमण नहीं है। कुछ जगहों पर ही ठेले लगाए गए हैं, जो हटेंगे तो फुटपाथ पूरा खाली हो जाएगा। इसके अलावा रेलवे स्टेशन से लेकर बिजली घर चौक, नंगली सर्किल से लेकर एसएमडी चौक, मोती डूंगरी, भवानी तोप, मिनी सचिवालय के सामने होते हुए मालवीय नगर, भूगोर तिराहे तक अतिक्रमण ज्यादा नहीं है। यहां भी दोनों विभाग पैदल यात्रियों को एक ही दिन की कार्रवाई से राहत दे सकते हैं।
यह भी पढ़ें:
अब RC में अपडेट होंगे मोबाइल नम्बर, चलेगा विशेष अभियान
दूसरे चरण में गौरव पथ, होप सर्कस के आसपास का एरिया, मन्नी का बड़ से नगर निगम, बिजलीघर चौक से केडलगंज बाजार, त्रिपोलिया मंदिर के आसपास का एरिया, भगत सिंह चौक से घंटाघर तक, बस स्टैंड से लेकर पुराने कलक्ट्रेट का एरिया लिया जा सकता है। एक्सपर्ट कहते हैं कि तीसरे चरण में बचे फुटपाथों का खाली करवाने पर काम होना चाहिए।
नगर निगम की सड़कों के दोनों ओर फुटपाथों पर अतिक्रमण नहीं हो सकता। इस पर जल्द टीम भेजकर सर्वे करवाएंगे। - जितेंद्र नरूका, आयुक्त, नगर निगम।
यह भी पढ़ें:
Alwar News: एफसीआई कर रहा गेहूं की खरीद… मंडी में गोदाम हुए फुल
Published on:
22 Apr 2025 12:33 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
