
पत्रिका की खबर का असर, नगर परिषद ने रेलवे स्टेशन के बाहर से हटाया अतिक्रमण, लोगों को मिली राहत
नगर परिषद की ओर से शुक्रवार को सुबह अलवर जंक्शन के बाहर मुख्य रोड से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। जंक्शन के बिल्कुल सामने रखें खो खो वह खेलों को हटाया एक खोखा जप्त भी किया। यहां जंक्शन के सामने मुख्य रोड पर दर्जनों अवैध रूप से खोखे व अस्थाई दुकानें लगी हुई है। इनके अलावा कई दर्जन ऑटो रिक्शा सडक़ के ऊपर ही खड़े रहने से दिन में दर्जनों बार ही जाम लगता है जिसके कारण आमजन को मशक्कत करनी पड़ती है। होटल ढाबों के आगे अवैध रूप से सडक़ के ऊपर ही वाहन खड़े रहते हैं जिसके कारण बसे व बड़े वाहन निकलते समय जाम के हालात बनते हैं।
पत्रिका की ओर से इस मुद्दे को उठाए जाने के बाद शुक्रवार को नगर परिषद का अतिक्रमण निरोधक दस्ता रेलवे जंक्शन के बाहर पहुंचा। सबसे पहले जंक्शन के ठीक सामने संजय नगर की तरफ जाने वाले रास्ते पर रखे दो खोखे हटवाए। इसके बाद रेलवे स्टेशन से सामान्य अस्पताल की तरफ आने वाले रास्ते पर खड़े और ऑटो रिक्शा वे ठेला संचालकों को तुरंत अपना सामान समेटने के निर्देश दिए। इसके बाद दुकानदार खुद ही अपना सामान लेकर चल दिए।
हालांकि अतिक्रमण की कार्रवाई के बाद फिर से सडक़ के आसपास अस्थाई दुकानें जमने लगी। इस मामले में अतिक्रमण निरोधक अधिकारी अशोक मिश्रा ने कहा कि रेलवे जंक्शन के बहार पैर पसारता अतिक्रमण की खबर पत्रिका में पढऩे के बाद तुरंत कार्रवाई की गई है। अब नियमित रूप से सुबह जंक्शन के बाहर का मौका देखा जाएगा कहीं भी अतिक्रमण मिला तो सामान जप्त करने की कार्यवाही लगातार की जाती रहेंगी। ताकि आमजन को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
Published on:
21 Dec 2018 04:07 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
