
अलवर जिला एक्स सर्विसेज लीग की बैठक नारायणपुर में तहसील अध्यक्ष राकेश फौजी की ओर से आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि बानसूर विधायक देवी सिंह शेखावत एवं विशिष्ट अतिथि तहसीलदार लोकेश चौधरी रहे। बैठक की अध्यक्षता कैप्टन रोहिताश ने की।
बैठक में पूर्व सैनिकों ने सैनिक विश्राम ग्रह के लिए जमीन आवंटन की मांग रखी। जिसे विधायक एवं तहसीलदार ने पूरा करने का आश्वासन दिया तथा पूर्व सैनिकों की हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया। बैठक में विधायक ने सैनिकों की 15 वीरांगनाओं को मुख्यमंत्री की ओर से रक्षाबंधन पर भेजी गई राशि 2100 रुपये, मिठाई, नारियल एवं शॉल उड़ाकर सम्मानित किया।
बैठक में मुंडावर से कैप्टन हजारीलाल गुर्जर, बानसूर से सूबेदार राम सिंह, हरसोली से मोहन, खैरथल से गिर्राज प्रसाद के साथ वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्यवीर यादव, नारायणपुर से पूर्व सैनिक राम प्रसाद आदि ने भाग लिया। कार्यक्रम में नारायणपुर तहसील से 135 पूर्व सैनिकों ने भाग लिया। यह जानकारी रमेश यादव ने दी।
Published on:
20 Aug 2024 05:37 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
