2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक्सप्रेस-वे लील रहा जिन्दगी, सौगात बदलने लगी मातम में-पढ़ें यह न्यूज

सुविधा का लाभ लेने या उपभोग करने के लिए सतर्कता जरूरी है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि सावधानी हटी और दुर्घटना घटी....। एनसीआर में शामिल अलवर जिला क्षेत्र से गुजर रहे दिल्ली-मुंबई सुपर एक्सप्रेस वे पर आए दिन ऐसे हादसे हो रहे हैं। इसके बनने से लेकर अब तक सैकड़ों लोग जान गंवा चुके। दिल दहला देने वाले हादसों के बाद भी चालक चमचमाते इस हाइवे पर हवा की गति से दौड़ते अपने वाहनों पर ब्रेक नहीं लगा पाते और जिंदगी की डोर टूट रही है।

2 min read
Google source verification
Expressway is becoming life, gifts are turning into mourning - read this news

मुनपुर करमला के पास भैंसों से भरी पिकअप ने सड़क किनारे खड़े ट्रेलर को पीछे से टक्कर मार दी

अलवर. सुविधा का लाभ लेने या उपभोग करने के लिए सतर्कता जरूरी है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि सावधानी हटी और दुर्घटना घटी....। एनसीआर में शामिल अलवर जिला क्षेत्र से गुजर रहे दिल्ली-मुंबई सुपर एक्सप्रेस वे पर आए दिन ऐसे हादसे हो रहे हैं। इसके बनने से लेकर अब तक सैकड़ों लोग जान गंवा चुके। दिल दहला देने वाले हादसों के बाद भी चालक चमचमाते इस हाइवे पर हवा की गति से दौड़ते अपने वाहनों पर ब्रेक नहीं लगा पाते और जिंदगी की डोर टूट रही है।

घर से हंसी-खुशी के साथ अपने चमचमाते वाहन पर लोग गंतव्य को निकल कर सुपर एक्सप्रेस वे पर पहुंचते हैं और अनियंतित्रत गति से वाहन चलाकर या नींद की झपकी में अपनी जान गंवा कर पूरे परिवार में गम में डाल देते हैं। दो दिन में ही पांच लोग अपने परिवारों व बच्चों से अलविदा हो गए। गुरुवार को जहां अल सुबह नौगांवा थाना क्षेत्र के गांव मुनपुर करमला के पास भैंसों से भरी पिकअप ने सड़क किनारे खड़े ट्रेलर को पीछे से टक्कर मार देने से तीन जनों की मौत हो गई्, वहीं मंगलवार रात लक्ष्मणगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के मौजपुर व खोहरा मलावली के बीच रात करीब 11 बजे आगे चल रहे ट्रोले में पीछे से आया दूसरा ट्रोला टकरा गया था। उस हादसे में चालक व परिचालक की मौत हो गई थी।
....................

भैंसों से भरी पिकअप ने ट्रेलर के मारी टक्कर, 3 लोगों की मौत, एक घायल
नौगांवा. दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे पर गुरुवार अल सुबह नौगांवा थाना क्षेत्र के गांव मुनपुर करमला के पास भैंसों से भरी पिकअप ने सड़क किनारे खड़े ट्रेलर को पीछे से टक्कर मार दी। जिसमे पिकअप में सवार 3 लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर घायल हो गया। हादसे में 5 भैंसों की भी मौत भ्री बताई जा रही है। हादसा इतना भयानक था कि पिकअप का अगला हिस्सा ट्रेलर में घुस गया, जिसे क्रेन की मदद से अलग किया गया और मृतकों व घायल को निकाला।

थाना पुलिस ने बताया कि गुरुवार सुबह करीब 6 बजे एक पिकअप भैसों को लेकर दिल्ली की ओर जा रही थी कि साइड में खड़े ट्रेलर से जा टकराई । इस भयानक दुर्घटना में पिकअप की केबिन में बैठे मुस्तकीन निवासी बुर्जा भरतपुर, राशिद निवासी छपरा एवं राशिद निवासी श्योपुर की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं जाहिद गंभीर घायल हो गया । एनएचआई की एम्बुलेंस से चारों को बड़ौदामेव के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। घायल जाहिद को जयपुर के लिए रैफर किया है। पुलिस घटना का कारण चालक को नींद की झपकी आना बता रही है।

...................

यह है दुर्घटना क प्वाइंट

मौजपुर, रोनपुर, नसवारी, मालपुर, पिनान दुर्घटना के प्वाइंट स्थल है। अधिकतर दुघर्टना उन स्थानों पर होती है, जिधर नीचे से सड़क है और हाइवे से उतरने के लिए रास्ता होता है। उसके किनारे पर चालक बिरयानी खाने के लिए ट्रकों को खड़े कर चले जाते हैं।