भिवाड़ी की कंपनी में लगी भीषण आग, धुएं का गुबार 5-7 किमी दूर से दिख रहा
अलवर के भिवाड़ी में एक कंपनी में भयंकर आग लग गई है। ये आग सिगवर्क नाम की एक कंपनी में लगी है जो इंक बनाने का काम कराती है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है। आग लगने के कारण आसपास के इलाके में धुंए के गुबार छा गए। बताया जा रहा है कि आग ने लगभग पूरी सिगवर्क कंपनी को अपनी चपेट में ले लिया है। मौके पर कंपनी प्रबंधन ने पूरी इकाई को खाली करवा दिया। आग इतनी भयंकर है कि धुएं का गुबार 5-7 किलोमीटर दूर से भी देखा जा सकता है। दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहीं हैं।