अलवर. शहर के कर्मचारी कॉलोनी के समीप तिजारा फाटक ओवर ब्रिज रोड स्थित एक मिष्ठान भंडार में रविवार रात अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग लग गई। आग से पूरी दुकान जलकर खाक हो गई। आग से लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार शहर के तिजारा फाटक ओवर ब्रिज रोड स्थित कन्हैया स्वीट्स पर रविवार रात करीब पौने दस बजे अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। कुछ ही देर में आज ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरी बिल्डिंग में आग फैल गई। आग की ऊंची लपटें उठती देख आसपास क्षेत्र के लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
घटना की सूचना लोगों ने पुलिस और दमकल को दी। इसके साथ ही लोगों ने आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस और दमकल मौके पर पहुंचे और पानी का छिडक़ाव का आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए। करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद दमकल ने आग पर काबू पा लिया।