अलवर. जिले के सकट कस्बे की आसन की डूंगरी पर स्थित ख़ाकनाथ बाबा मंदिर प्रांगण में रविवार देर शाम को ग्रामीणों की बैठक आयोजित हुई।
सरपंच प्रतिनिधि फूलचंद सैनी ने बताया कि खाक नाथ बाबा मंदिर पर ग्रामीणों के सहयोग से आयोजित होने वाले नवकुंडीय रुद्र महायज्ञ एवं भागवत कथा के आयोजन को लेकर चर्चा की गई और बैठक के दौरान ग्रामीणों में सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि आगामी महीने की जेष्ठ कृष्ण पक्ष की पंचमी 10 मई को शुभ मुहूर्त में कस्बा स्थित श्री बांके बिहारी मंदिर में महायज्ञ के झंडे का प्रात: 9 पंडितों की ओर से विधिवत वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजन किया जाएगा। पूजन कार्यक्रम संपन्न होने के बाद झंडे को ग्रामीणों की ओर से बांके बिहारी मंदिर से डीजे की धुनों के साथ भजन कीर्तन व बाबा के जयकारे लगाते हुए गांव के मुख्य मार्गों होते हुए झंडे को बाबा खाकनाथ मंदिर तक ले जाया जाएगा व शुभ मुहूर्त में ग्रामीणों की ओर से झंडे का रोपण किया जाएगा। बैठक में रामकरण मीणा, मूलचंद मीणा, रामनिवास मीणा, बद्री प्रसाद मीणा, जंगली राम मीणा, पूरणमल मीणा, सुरजन मीणा, हरिकिशन स्टेशन मास्टर, कल्याण सहाय पंच, जुगल किशोर सैनी, छोटे लाल यादव, महेश चौधरी, रोशन लाल कोठारी, घासीराम गुर्जर, राजकुमार मीणा, बाबूलाल बागड़ी, मदन चौकीदार, महेश चंद, कमलेश बैनाड़ सहित अन्य लोग मौजूद थे ।