28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

OLX और  नटराज पेंसिल ऐप से ठगी, पुलिस ने खेतों में घेराबंदी कर पकड़े 16 ठग

किशनगढ़बास क्षेत्र में ओएलएक्स एवं नटराज पेंसिल तथा अन्य ऐप से ऑनलाइन ठगी करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने साइबर फ्रॉड करने वाले 16 ठगों को गिरफ्तार किया है।

Google source verification

किशनगढ़बास क्षेत्र में लगातार ओएलएक्स एवं नटराज पेंसिल तथा अन्य ऐप से ऑनलाइन ठगी करने वालों के खिलाफ एसपी के निर्देशन में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने साइबर फ्रॉड करने वाले 16 ठगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त 28 मोबाइल, एक बोलेरो व 7 बाइक जब्त की है।

थानाधिकारी जितेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि भारत के विभिन्न राज्य एवं प्रदेश के विभिन्न जिलों से पुलिस अधीक्षक जिला खैरथल-तिजारा मनीष कुमार को मिली कि कि कुछ अपराधियों की ओर से ओएलएक्स एवं नटराज पेंसिल तथा अन्य ऐप से ऑनलाइन ठगी की जा रही है। सूचना पर पुलिस अधीक्षक ने साइबर सेल को निर्देशित कर तकनीकी सहयोग से डाटा तैयार किया। पुलिस उपाधीक्षक राजेंद्र सिंह निरवान के निर्देशन में व डीएसटी टीम पुलिस व थाना किशनगढ़बास की एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने ऑनलाइन ठगी करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित किया। मुखबिर की सूचना प्राप्त होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतनलाल भार्गव के सुपरविजन में थाना अधिकारी किशनगढ़बास जितेंद्र सिंह, नंदलाल उप निरीक्षक थाना अधिकारी कोटकासिम, अंकेश कुमार थानाधिकारी ततारपुर, दिनेश कुमार थानाधिकारी खैरथल, राकेश कुमार उप निरीक्षक डीएसटी, टीम प्रभारी अजीत बड़सरा उप निरीक्षक एवं टीम ने थाना क्षेत्र के ग्राम लालपुरी के खेतों में घेराबंदी की। जहां से ऑनलाइन ठगी करने वाले 16 आरोपियों को ग्राम लालपुरी स्थित पहाड़ी की तलहटी से गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से अपराध में प्रयुक्त 28 मोबाइल, एक बोलेरो, व 7 बाइक जब्त की गई।

यह भी पढ़ें
घरवाले गए थे जयपुर, नाबालिग से पड़ोसी युवक ने किया बलात्कार