22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर, बहरोड़ और गुरुग्राम में चोरी करने वाला गिरोह पकड़ा, 13 मोबाइल जब्त 

अलवर की कोतवाली थाना पुलिस ने नकबजनी, लूट व चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने अलवर शहर, बहरोड़ और गुरुग्राम से चोरी किए सोने-चांदी के आभूषण एवं दो बाइक सहित करीब 2 लाख रुपए कीमत के अलग-अलग कंपनियों के 13 मोबाइल बरामद किए हैं।

2 min read
Google source verification

पुलिस गिरफ्त में चोरी के आरोपी (फोटो सोर्स - अलवर पुलिस)

अलवर की कोतवाली थाना पुलिस ने नकबजनी, लूट व चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने अलवर शहर, बहरोड़ और गुरुग्राम से चोरी किए सोने-चांदी के आभूषण एवं दो बाइक सहित करीब 2 लाख रुपए कीमत के अलग-अलग कंपनियों के 13 मोबाइल बरामद किए हैं।

एसपी संजीव नैन ने बताया कि परिवादी कमर्शियल जज प्रदीप शर्मा निवासी स्टार गैलेक्सी, अरावली होटल के पास ने पुलिस को रिपोर्ट दी थी कि 18 मई को रात सवा 8 बजे वह स्टेशन की तरफ घूमने के लिए गए थे। इस बीच लौटते समय एक बाइक पर सवार होकर आए तीन युवक उसका मोबाइल छीनकर फरार हो गए।

कई अन्य वारदात को दिया अंजाम

अनुसंधान के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि प्रतापबंध स्थित बायोडायवर्सिटी पार्क के समीप दो युवक बिना नंबरी बुलेट मोटरसाइकिल के साथ खड़े हैं, जो चोरी की हो सकती है। इस पर पुलिस ने मौके पर मौजूद हर्ष श्रीवास्तव उर्फ रानू पंडित (21) पुत्र रतन श्रीवास्तव निवासी मेहंदी बाग और माधव सैनी उर्फ मिंटू उर्फ चांदी (21) पुत्र राजेश कुमार सैनी निवासी सोनावा की डूंगरी से पूछताछ की तो उन्होंने नितिन उर्फ टिड्डा वाल्मीकि निवासी अस्सी क्वार्टर के साथ मिलकर इस मोटरसाइकिल को अर्जुन नगर गुरुग्राम से चोरी करना बताया। इसके बाद दोनों आरोपियों को गिरतार कर गहनता से पूछताछ की तो उन्होंने चोरी व नकबजनी की कई अन्य वारदातें स्वीकार की।

दो दर्जन मोबाइल छीने, बेचने वाले भी पकड़े

कोतवाली थाना प्रभारी नरेश शर्मा ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने अलवर शहर से करीब दो दर्जन से अधिक मोबाइल छीनने की वारदातें भी स्वीकार की हैं। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे मोबाइल छीनने के बाद उन्हें सस्ते दामों में बेच देते थे। पुलिस ने छीने हुए मोबाइल रखने, बेचने व वारदतों में संलिप्तता सामने आने पर अरमान (19) पुत्र सुरेन्द्रपाल धानका व नकुल उर्फ गब्बू (18) पुत्र संदीप वाल्मीकि निवासी अखैपुरा और शंकर प्रजापत (18) पुत्र प्रकाश प्रजापत निवासी अकबरपुर को गिरतार भी गिरतार किया है।

ये वारदातें स्वीकार की, माल भी बरामद

बहरोड़ स्थित एक ज्वेलरी शॉप की शटर तोड़कर सोने-चांदी की आभूषण चोरी किए। इस वारदात में हर्ष श्रीवास्तव उर्फ रानू पंडित, माधव सैनी, नितिन उर्फ टिड्डा वाल्मीकि के अलावा चीनू व नकुल उर्फ गब्बू अखैपुरा शामिल थे। पुलिस ने आरोपियों से चोरी के आभूषण भी बरामद किए हैं। इनमें हर्ष श्रीवास्तव हिस्ट्रीशीटर है।

अर्जुन नगर गुरुग्राम से हर्ष श्रीवास्तव, माधव सैनी व नितिन उर्फ टिड्डा ने बुलेट मोटरसाइकिल चोरी की।
रेलवे स्टेशन रोड से 18 मई को हर्ष श्रीवास्तव, माधव सैनी व नकुल उर्फ गब्बू के साथ मोबाइल छीनने की वारदात।
अंबेडकर नगर से हर्ष श्रीवास्तव, माधव सैनी व नितिन उर्फ टिड्डा ने मिलकर बाइक चोरी की वारदात की।