8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कन्या महाविद्यालयों को मिली वित्तीय व प्रशासनिक स्वीकृति

बजट घोषित कन्या महाविद्यालयों की वित्तीय व प्रशासनिक स्वीकृति जारी हो गई है। पहले चरण में केवल नौ कन्या कॉलेजों में शैक्षणिक व अशैक्षणिक स्टाफ के 189 नए पदों की स्वीकृति मिली है।

less than 1 minute read
Google source verification

बजट घोषित कन्या महाविद्यालयों की वित्तीय व प्रशासनिक स्वीकृति जारी हो गई है। पहले चरण में केवल नौ कन्या कॉलेजों में शैक्षणिक व अशैक्षणिक स्टाफ के 189 नए पदों की स्वीकृति मिली है। प्रत्येक कॉलेज में 21 पद भरे जाएंगे। इसके साथ ही प्रत्येक कॉलेज में दो कला संकायों को शुरू किया जाएगा।

प्रत्येक महाविद्यालयों को 4.50 करोड़ रुपए

पहले चरण में अलवर के पटरी पार वाले इलाकों में घोषित कन्या महाविद्यालय का नाम नहीं आया ह। खैरथल-तिजारी कॉलेजों की स्वीकृति मिली है। इन महाविद्यालयों में भवन निर्माण के लिए कुल 40.50 करोड़ रुपए व्यय की सहमति दी है। इसमें प्रत्येक महाविद्यालयों को 4.50 करोड़ रुपए की स्वीकृति मिली है।

इन कॉलेजों में गेस्ट फैकल्टी का होगा स्टाफ नियुक्त

नए कॉलेजों में सोसायटी के तहत कार्मिकों की उपलब्धता होने तक विद्या संबल के तहत विषय विशेषज्ञों को गेस्ट फैकल्टी के रूप में लगाया जाएगा। साथ ही प्रयोगशाला वाहक, बुक लिफटर, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पदों पर नियमित कार्मिक नहीं होने तक इन पदों को रेक्सकों से भरा जाएगा। वहीं, बताया जाता है कि इन कॉलेजों में फर्नीचर, उपकरण, फोटो स्टेट मशीन एवं कम्प्यूटर क्रय करने तथा अस्थाई भवन में संचालन के लिए भवन का रंग-रोगन आदि के लिए आवश्यकता अनुसार आयुक्तालय को प्रस्ताव भेजा जा सकता है।

यह भी पढ़ें:
तीन साल में हर घर तक पहुंचेगी कांग्रेस, बनाया प्लान