
कांग्रेस (फोटो: पत्रिका)
कांग्रेस ने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। पार्टी ने प्लान बनाया है कि बचे हुए साढ़े तीन साल में हर घर दस्तक दी जाए ताकि लोगों तक पहुंच बनाई जा सके। अलवर कांग्रेस ने भी इसकी तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए ब्लॉक स्तर पर 11 लोगों की कमेटी बनाई जाएगी, जिसके सदस्य 20 घरों में जाएंगे। उनके सुख-दुख में शामिल होंगे और जनता की समस्याओं को लेकर धरना-प्रदर्शन करेंगे।
पार्टी ने 11 विधानसभा क्षेत्रों में ऑब्जर्वर लगाए हैं। ये ऑब्जर्वर हर विधानसभा क्षेत्र में बैठक कर रहे हैं। इन बैठकों में ब्लॉक की कार्यकारिणी व मंडल अध्यक्ष के साथ पीसीसी और डीसीसी के पदाधिकारी व अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हो रहे हैं। लगातार तीन बैठकों में अनुपस्थित रहने वाले ब्लॉक पदाधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा और इनकी जगह नए लोगों को मौका दिया जाएगा।
यही ऑब्जर्वर मंडल, ग्राम पंचायत व बूथ स्तर पर भी बैठकें करेंगें। इन बैठकों में विधायक , प्रत्याशी, ब्लॉक अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष और मंडल कार्यकारिणी की बैठक करेंगे। इसके बाद बूथ स्तर पर बैठक होगी, जिसमें 11 लोगों की कमेटी बनाई जाएगी। यह कमेटी ही पार्टी की रीति-नीति से लोगों को अवगत कराने के साथ ही घर-घर दस्तक देगी।
संगठन को मजबूत करने की दिशा में काम किया जा रहा है। तीन साल में हम हर घर तक पहुंचेंगे ताकि संगठन को जमीन स्तर पर तक मजबूत किया जा सके। साथ ही जो निष्क्रिय सदस्य हैं, उनकी जगह सक्रिय सदस्यों को संगठन में जगह दी जाएगी। योगेश मिश्रा, जिलाध्यक्ष कांग्रेस
Published on:
28 Mar 2025 11:51 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
