
Alwar News: अलवर। सरिस्का स्थित पांडुपोल हनुमान मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है। माना जा रहा है कि यहां जल्द ही इलेक्ट्रिक बस दौड़ती नजर आएगी। उम्मीद है कि इसी महीने इलेक्ट्रिक बसों का टेंडर हो जाएगा। पहले चरण में 30 इलेक्ट्रिक बस चलाई जाएगी। ये बस सरिस्का में सदर गेट से पांडुपोल तक चलेगी।
बता दें कि कि सेंट्रल एपावर्ड कमेटी ने सिफारिश की थी कि पांडुपोल हनुमान मंदिर तक श्रद्धालुओं के लिए इलेक्ट्रिक बसें चलाएं। इसके लिए ट्रायल हो चुका है। लेकिन, अभी टेंडर होना बाकी है। वन विभाग को उम्मीद है कि फरवरी में इलेक्ट्रिक बसों का टेंडर हो जाएगा।
पहले चरण में 30 बसें आ जाएंगी। उसके साथ पेट्रोल व डीजल वाहनों का प्रवेश मंदिर तक बंद हो जाएगा। सेंट्रल एपावर्ड कमेटी ने मार्च तक ही इलेक्ट्रिक बसें चलाने के लिए कहा है। सरिस्का के क्षेत्र निदेशक संग्राम सिंह कटियार ने बताया कि इलेक्ट्रिक बसों के लिए टेंडर सरकार के स्तर पर होगा।
इधर, परिवहन विभाग ने श्रद्धालुओं के लिए एक रोडवेज बस चला दी। बस की लंबाई ज्यादा है, जबकि मंदिर के पास घुमाव क्षेत्र इतना नहीं है। ऐसे में मंदिर से तीन किमी की दूरी पर ही बस रोकी जाएगी। लेकिन, इलेक्ट्रिक बसों का संचालन मंदिर तक हो पाएगा। इन बसों के संचालन के लिए सरकार के स्तर से निर्णय होना बाकी है और टेंडर प्रक्रिया परिवहन विभाग करेगा।
Published on:
02 Feb 2025 04:44 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
