21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Good News: पांडुपोल जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर, जल्द दौड़ती नजर आएगी इलेक्ट्रिक बस

Alwar News: सरिस्का स्थित पांडुपोल हनुमान मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है। उम्मीद है कि फरवरी में इलेक्ट्रिक बसों का टेंडर हो जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification

अलवर

image

Anil Prajapat

Feb 02, 2025

electric-bus-3

Alwar News: अलवर। सरिस्का स्थित पांडुपोल हनुमान मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है। माना जा रहा है कि यहां जल्द ही इलेक्ट्रिक बस दौड़ती नजर आएगी। उम्मीद है कि इसी महीने इलेक्ट्रिक बसों का टेंडर हो जाएगा। पहले चरण में 30 इलेक्ट्रिक बस चलाई जाएगी। ये बस सरिस्का में सदर गेट से पांडुपोल तक चलेगी।

बता दें कि कि सेंट्रल एपावर्ड कमेटी ने सिफारिश की थी कि पांडुपोल हनुमान मंदिर तक श्रद्धालुओं के लिए इलेक्ट्रिक बसें चलाएं। इसके लिए ट्रायल हो चुका है। लेकिन, अभी टेंडर होना बाकी है। वन विभाग को उम्मीद है कि फरवरी में इलेक्ट्रिक बसों का टेंडर हो जाएगा।

मार्च में बसें चलने की संभावना

पहले चरण में 30 बसें आ जाएंगी। उसके साथ पेट्रोल व डीजल वाहनों का प्रवेश मंदिर तक बंद हो जाएगा। सेंट्रल एपावर्ड कमेटी ने मार्च तक ही इलेक्ट्रिक बसें चलाने के लिए कहा है। सरिस्का के क्षेत्र निदेशक संग्राम सिंह कटियार ने बताया कि इलेक्ट्रिक बसों के लिए टेंडर सरकार के स्तर पर होगा।

यह भी पढ़ें: राजस्थान में यहां बदल गया नगर निगम का नक्शा, 32 नए गांव हुए शामिल

मंदिर तक होगा इलेक्ट्रिक बसों का संचालन

इधर, परिवहन विभाग ने श्रद्धालुओं के लिए एक रोडवेज बस चला दी। बस की लंबाई ज्यादा है, जबकि मंदिर के पास घुमाव क्षेत्र इतना नहीं है। ऐसे में मंदिर से तीन किमी की दूरी पर ही बस रोकी जाएगी। लेकिन, इलेक्ट्रिक बसों का संचालन मंदिर तक हो पाएगा। इन बसों के संचालन के लिए सरकार के स्तर से निर्णय होना बाकी है और टेंडर प्रक्रिया परिवहन विभाग करेगा।

यह भी पढ़ें: राजस्थान के बाड़मेर में एसडीएम ने डॉक्टर को धमकाया, बोले- अभी पुलिस के हवाले कर दूंगा, देखें वीडियो