12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छात्राओं से बोले राज्यपाल बागडे- कोई गलत व्यवहार करे तो थप्पड़-चप्पल मारो

राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने हल्दीना स्थित राजर्षि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय में द्वितीय चरण के निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। इस दौरान राज्यपाल ने छात्राओं को संबोधित किया।

2 min read
Google source verification
Governor Haribhau Bagde

Governor Haribhau Bagde

राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे गुरुवार को अलवर जिले के मालाखेड़ा पहुंचे, जहां उन्होंने हल्दीना स्थित राजर्षि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय में द्वितीय चरण के निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। इस दौरान राज्यपाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे यहां बहुत हिम्मतवान छात्राएं हैं। उनको आदर्श रखकर मजबूती से रहना चाहिए। इस अवसर पर कार्यक्रम में केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव, जिला कलक्टर आर्तिका शुक्ला, कुलपति शीलसिंधु पांडेय सहित अनेक अतिथि मौजूद रहे।

गलत व्यवहार करे तो थप्पड़ मारो- राज्यपाल

राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि कोई गलत व्यवहार करे तो थप्पड़ मारो, चप्पल मारो। कुछ नहीं होगा, जरूर पीटो। हिम्मत रखो। हमारे यहां तो बहुत हिम्मतवान छात्राएं हैं। उनको आदर्श रखकर मजबूती से रहना चाहिए।

पुलिस की राह मत देखो…

उन्होंने कहा कि मैं बहुत से वीडियो देखता हूं। शर्म आती है कि लोग किसी लड़की की इज्जत लेने को तैयार होते हैं और हम वीडियो निकालते हैं। ये मोबाइल छोड़ो, दौड़ो और पकड़ो उनकी गिरेबान। पुलिस की राह मत देखो, जब तक पुलिस आएगी तक तक तो किसी औरत का खून भी हो जाएगा। ये मानसिकता क्यों आ गई? मानसिकता बदलनी पड़ेगी।

राज्यपाल बागडे ने कहा कि अब केवल डिग्री लेना शिक्षा नहीं है। डिग्री का उपयोग बहुत पहले होता था। जब नौकरियां अधिक और डिग्री कम थीं। लेकिन, अब नहीं है। हमें बौद्धिक क्षमता दिखानी होगी। चाहे आरक्षण वाले हों या गैर आरक्षण वाले। सबके लिए प्रतिस्पर्धा है।

यह भी पढ़ें : SI भर्ती परीक्षा को लेकर सरकार ने फैसले के लिए मांगा 4 माह का वक्त, हाईकोर्ट ने किया इनकार

इन सुविधाओं का किया शिलान्यास

राजर्षि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय में वीसी एवं स्टाफ रेजिडेंस, खेल मैदान, डिजिटल लाइब्रेरी और अन्य बुनियादी सुविधाओं का निर्माण किया जाएगा। कुल 61 करोड़ रुपये की लागत से विश्वविद्यालय के इंफ्रास्ट्रक्चर को और अधिक सशक्त बनाया जाएगा। यह निर्माण कार्य विश्वविद्यालय को शिक्षा और शोध के क्षेत्र में नए आयाम देने में मददगार साबित होंगे।

यह भी पढ़ें : ‘किरोड़ी लाल का नहीं किया गया फोन टैप’, सरकार ने सदन में दिया जवाब; जूली बोले- ‘फिर सरकार करे कार्रवाई’