20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी खुशखबरी: इन संविदा कर्मियों को नियमित करने की प्रक्रिया हुई शुरू

प्रदेश में संविदा पर लगे कार्मिकों को नियमित करने की कवायद राज्य सरकार ने शुरू कर दी है। ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग ने सभी जिला कलक्टरों को निर्देश दिए हैं। कहा है कि

less than 1 minute read
Google source verification

प्रदेश में मनरेगा में संविदा पर लगे कार्मिकों को नियमित करने की कवायद राज्य सरकार ने शुरू कर दी है। ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग ने सभी जिला कलक्टरों को निर्देश दिए हैं। कहा है कि राजस्थान कांट्रेक्चुअल टू सिविल पोस्ट रूल्स 2022 के तहत सृजित 4966 पदों पर कार्मिकों नियमित किया जाए।

इन पदों की प्रशासनिक स्वीकृति 7 मार्च को जारी की गई थी। फिलहाल 9 साल या उससे अधिक का कार्यानुभव रखने वाले संविदाकर्मियों को ही नियमितिकरण का लाभ मिलेगा। लगभग 2000 कार्मिक ही ऐसे हैं जो इस दायरे में आ रहे हैं। मनरेगा में कनिष्क तकनीकी सहायक, लेखा सहायक, सहायक कार्यक्रम अधिकारी, कॉर्डिनेटर, ग्राम रोजगार सहायक, डेटा एंट्री ऑपरेटर सहित कई पदों पर 3200 के लगभग कार्मिक काम रहे हैं। अखिल राजस्थान ग्रामीण विकास विभाग कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष पंकज शर्मा ने बताया कि जिला स्तरीय कमेटी संविदा कर्मियों की पात्रता और दस्तावेजों का सत्यापन करेगी। उनका कहना है कि 9 साल अनुभव रखने वाले कार्मिकों की संय कम है। ऐसे में पदों को भरने के लिए दूसरे विभागों के संविदा कार्मिकों को भी मौका मिल सकता है। अलवर के भी काफी कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा।