30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#khulkekheloholi अलवर में जमा होली का बाजार, बिकने लगे रंग,पिचकारी व गुलाल

हर्बल रंग सहित मुखौटो की छाई बहार, लोगों ने खरीददारी की शुरू

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Prem Pathak

Feb 23, 2018

holi colors arrived in alwars market

रंग, गुलाल और पिचकारी से सजने लगा बाजार

फाल्गुन की बयार के साथ ही शहर के बाजारों में होली का उत्साह और उमंग नजर आने लगा है। होली में सप्ताहभर है, लेकिन इसकी तैयारियां शुरू हो गई है। दुकानों पर रंग, गुलाल व पिचकारियां सजने लगी हैं। होली के लिए नए नए मुखौटे भी बाजार में आ गए है।

पिचकारी में टैंक व पंप है बच्चों की पसंद

हेाली खेलने के लिए इस बार बच्चों के लिए बहुत सी टॉयज वाली पिचकारियां आई हुई है। इस बार सबसे ज्यादा मांग मोदीराज के पपं और डायनासोर व बैग वाले टैंकों की है। इसके साथ ही छोटे बड़े आकार वाली पिस्तॉल वाली पिचकारियां, मोटू पतलू , भीम आदि खिलौने पिचकारी के रूप में आए हुए हैं। बाजार में होली खेलने के लिए छोटे बड़े आकार वाली पिचकारियां आई हुई है। गुलाबी, हरा, काला, पीला रंग बाजार में बिक्री के लिए आया हुआ है।

डरावने मुखौटे भी सज गए

भटियारों की गली में होली के सामान के विक्रेता कपिल अरोड़ा ने बताया कि होली के दिन एक दूसरे पर रंग डालने की परंपरा है। होली पर रंग डालते समय पहचान ना हो और रंग लगने से चेहरा खराब ना हो इसके लिए बाजार में तरह तरह के मुखौटे आए हुए हैं। भूत वाले मुखौटे सबसे ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं। बालों को बचाने के लिए काले, भूरे व रंग बिरंगे बालों वाले विग आए हुए हैं। इसके साथ ही पगड़ी, टोपियां भी बाजार में सजे
हुए हैं।

हर्बल रंगो की आ रही है महक

भटियारों की गली स्थित रंग विक्रेता महेश गुप्ता ने बताया कि पहले होली के रंग प्राकृतिक रंगों से तैयार किए जाते थे जो स्वास्थ्य को नुकसान नहीं पहुंचाते थे। बाद में रासायनिक रंगों से मिलजूले रंग बाजार में बिकने लगे। इससे त्वचा को नुकसान होने लगा है। इसके चलते अब बाजार में हर्बल रंग बिक रहे हैं। रंगीले रंगों में चंदन, टेसू, गुलाब सहित अन्य फूलों की खुशबू आती है। इससे त्वचा को नुकसान होने की संभावना कम रहती है।