24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थानी युवक को पाकिस्तानी लड़की ने फंसाया, खुफिया जानकारियां हासिल कीं

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Santosh Trivedi

Sep 14, 2018

honey trap alwar

Rajasthan Honey Trap Case In Jodhpur

अलवर। पाकिस्तानी युवती द्वारा फेसबुक और वाट्सऐप के जरिये अलवर के एक 22 वर्षीय युवक को फंसाकर उससे कई खुफिया जानकारी जुटाने का मामला सामने आया है।

इस खुलासे ने देश की सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। गुरुवार दोपहर सुरक्षा एजेंसियां अलवर पहुंची और युवक को हिरासत में ले लिया। युवक से गहनता से पूछताछ जारी है।

युवक शहर के 60 फीट रोड पर एक मोबाइल की दुकान पर काम करता है। सूत्रों के अनुसार अलवर शहर की रामनगर कॉलोनी का निवासी एक युवक पिछले कुछ समय से पाकिस्तान की एक युवती से लगातार संपर्क में था।

फेसबुक के जरिये उसकी इस पाकिस्तानी युवती से दोस्ती हुई। इसके बाद दोनों के बीच में फेसबुक और वाट्सऐप के जरिये लगातार बातचीत हुई। इस दौरान दोनों के बीच कई एेसी भी बातें हुईं, जो देश की आंतरिक सुरक्षा को खतरा पहुंचा सकती है।

साथ ही कई खुफिया जानकारी और फोटोग्राफ भी साझा किए गए। जब इस बात की भनक सुरक्षा एजेन्सियों को लगी तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने युवक और पकिस्तानी युवती के बारे में जानकारी जुटाई।

दो राज्यों की सुरक्षा एजेंसियों ने दी दबिश
उत्तरप्रदेश की सुरक्षा एजेन्सियों ने राजस्थान की सुरक्षा एजेन्सियों से संपर्क किया। इसके बाद दोनों राज्यों की सुरक्षा एजेंसी ने गुरुवार दोपहर गोपनीय दबिश दी और युवक को धरदबोचा। इसके बाद सुरक्षा एजेन्सी के अधिकारी युवक को अपने साथ ले गए और देर रात तक शहर के किसी गोपनीय स्थान पर पूछताछ करते रहे।

युवक के बैंक खातों की भी जांच
सूत्रों के मुताबिक युवती ने युवक को कहा था कि तुम हमारे लिए रिपोर्टर बन जाओ, जानकारियां और खबरें भेजते रहो। इसके लिए तुम्हें रुपए भी देंगे। सुरक्षा एजेंसियां इस पहलू पर भी पड़ताल कर रही हैं। साथ ही युवक के बैंक खातों की जांच भी जारी है। जिससे पता चले कि पाकिस्तान से उसके खाते में रुपए भेजे गए थे अथवा नहीं।