
सांकेतिक तस्वीर
अलवर। सोशल मीडिया क्राइम पुलिस के लिए बड़ा सिरदर्द बन चुका है। सोशल मीडिया के माध्यम से महिलाएं लोगों से दोस्ती कर उन्हें हनीट्रैप और सेक्सटॉर्शन के जाल में फंसा रही है और फिर उन्हें झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रही हैं। पुलिस के पास आए दिन ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन कार्रवाई के बाद भी ये सोशल मीडिया क्राइम थम नहीं पा रहा है।
अलवर जिला साइबर अपराधों का गढ़ बन चुका है। मेवात के शातिर ठग लोगों के साथ अलग-अलग तरीकों से फ्रॉड कर रहे हैं। इनमें कई ऐसे गिरोह भी शामिल हैं, जो कि महिलाओं को आगे कर लोगों को अपने ठगी के जाल में फंसा रहे हैं। गिरोह में शामिल महिलाएं पहले लोगों से फेसबुक व इंस्टाग्राम के जरिए दोस्ती करती हैं। वार्तालाप को आगे बढ़ाते हुए उनके मोबाइल नम्बर ले लेती हैं।
फिर कॉल और व्हाट्स-एप मैसेज के माध्यम से बात कर दोस्ती को बढ़ाती हैं। कुछ दिन बाद उनकी दोस्ती में जाल में फंसे व्यक्ति को मिलने के लिए बुलाती हैं और उनके साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाती हैं। इसके बाद बलात्कार के मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हुए लाखों रुपए की डिमांड करती है। ऐसे में व्यक्ति घबराकर और बदनामी के डर से उन्हें रुपए दे देते हैं। वहीं, जो व्यक्ति उन्हें रुपए नहीं देता है उनके खिलाफ बलात्कार का मुकदमा दर्ज करा रुपए ऐंठते हैं।
ऐसे भी करते हैं टॉर्चर
महिलाएं अपनी दोस्ती के जाल में फंसाकर मिलने के लिए अपने घर या अन्य स्थान पर बुलाती है। शारीरिक सम्बन्ध बनाते समय महिला के साथी तीन-चार लोग वहां आ जाते हैं। जिनमें एक व्यक्ति खुद का महिला का पति बताता है। फिर ये सभी लोग महिला की दोस्ती के जाल में फंसे व्यक्ति को बंधक बनाकर मारपीट करते हैं। टॉर्चर करते हुए बलात्कार के मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हैं और लाखों रुपए ऐंठने के बाद छोड़ देते हैं।
यह भी पढ़ें : पाक हसीनाओं के हनी ट्रैप के मामले में आई यह खबर
केस-1
हनुमान सर्किल के समीप के एक व्यापारी को भी महिला मकान खरीदने के बहाने साथ ले गई। इसके बाद व्यापारी को बलात्कार के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हुए 15 लाख रुपए मांगे। व्यापारी द्वारा मामले की शिकायत पुलिस को दी। जिस पर पुलिस ने आरोपी महिला और उसके दलाल को गिरफ्तार किया था।
केस-2
करीब एक साल पहले शहर के अशोका टाकीज के समीप निवासी एक व्यापारी को किसी महिला ने अपने हनीट्रैप के जाल में फंसा लाखों रुपए ठग लिए थे। बार-बार ब्लैकमेल करने पर व्यापारी ने पुलिस को शिकायत दी। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपी महिला और उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया।
अश्लील चैट और वीडियो वायरल करने की देते हैं धमकी
कई महिलाएं लोगों से दोस्ती कर व्हाट्स-एप अश्लील चैट और वीडियो कॉल करती है। जिसका स्क्रीन शॉट लेकर सम्बिन्धत व्यक्ति को भेजती है और उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर रुपयों की डिमांड करती हैं। वहीं, कुछ शातिर ठग भी महिलाओं के नाम से फर्जी आईडी बनाकर लोगों को सेक्सटॉर्शन के जाल में फंसाकर ब्लैकमेल कर रहे हैं।
लगातार कार्रवाई कर रहे
सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को हनीट्रैप और सेक्सटॉर्शन के जाल में फंसा ब्लैकमेल करने वाले गिरोह के खिलाफ पुलिस सूचना मिलने पर तत्काल कार्रवाई करती है। लगातार ऐसे मामले में पकड़े जा रहे हैं। इन गिरोह में कई महिलाएं भी शामिल हैं। ऐसे अपराधों की रोकथाम के लिए आमजन को सावचेत रहने की आवश्यकता है। साथ ही ऐसी घटना होने पर तुरंत पुलिस को शिकायत दें।
तेजस्वनी गौतम, जिला पुलिस अधीक्षक, अलवर।
Published on:
02 Dec 2022 05:54 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
